कहा, बांग्लादेश के 52 जिलों में हुई हैं हिंदू समुदाय पर हमले की सैंकड़ों घटनाएं
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स):
भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि बांग्लादेश की आबादी में सवा करोड़ से ज्यादा हिंदू शामिल हैं। पाकिस्तान में हिंदुओं के खिलाफ जो कुचक्र रचे जा रहे हैं। उसी तरह की साजिश बांग्लादेश में सिर उठा रही है। बांग्लादेश के 52 जिलों में हिंदू समुदाय पर हमले की सैंकड़ों घटनाएं हुई हैं। बांग्लादेश में हिंदू भाईयों व उनके धर्मस्थलों पर निरंतर हमले हो रहे हैं। खन्ना ने कहा कि मशहूर जेशोश्वरी मंदिर में मुकुट का चोरी होना, हिन्दू अल्पसंख्यकों से जबरन इस्तीफे के लिये दबाव बनाने की घटनाएं, दुर्गा पूजा के पंडाल पर हमले होना चिन्ता का विषय हैं। विपक्ष अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए हिन्दुओं के हितों की बात करता है परन्तु बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों पर विपक्ष चुप क्यों है। उन्होंने कहा कि इस विपक्ष को केवल अपने राजनीतिक स्वार्थ से मतलब है और राजनीतिक क्षेत्र से बाहर रह रहे हिन्दुओं पर अत्याचारों से विपक्ष को कोई वास्ता नहीं है। विपक्ष का यह स्वार्थी चेहरा बेनकाब हो रहा है। खन्ना ने कहा कि जो केवल अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए ही किसी समुदाय के हितों का ढोंग करे उसे राजनीति से दरकिनार कर देना ही देश हित में होगा।