फ्री मैडिकल कैप के अंतर्गत 135 बच्चों तथा 150 महिलाओं का किया गया चैकअप
दातारपुर,(एसपी शर्मा): वसिष्ठ भारती इंटरनैश्नल स्कूल में अभिभावक-अध्यापक दिवस के अवसर पर विद्यालय द्वारा फ्री मैडिकल कैप का आयोजन विद्यालय निर्देशक गिरिधर शर्मा व प्रबंधक कपीश शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। कैंप में 135 बच्चों तथा 150 महिलाओं को चैक किया गया और औषधियां वितरण किया गया। मुकेरिया से एक निजी अस्पताल से डॉ.गगनदीप सिंह व डॉ.रमला व प्रि.दिनकर पराशर ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रबंध समिति द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। प्रि.दिनकर पराशर ने बताया कि विद्यालय द्वारा बच्चों व अभिभावकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए व स्वास्थ्य प्रति जागरूक करने हेतु वर्ष में दो बार फ्री मैडीकल कैंप का आयोजन किया जाता है। जिसमे सभी बच्चों, अध्यापकों व अभिभावकों का फ्री मैडिकल चैपकप किया जाता है। डॉ.गगनदीप ने बताया कि हर छह मास बाद हर व्यक्ति को अपना मैडीकल चैकअप अवश्य करवाना चाहिए। उन्होंने बच्चों में होने वाले रोगों व उनके उपचार संबंधी जानकारी दी। डॉ.रमला ने कहा कि अपनी दिनचर्या में सुधार कर कई रोगों से बचा जा सकता है। प्रंबंधक कपीश शर्मा ने निजी अस्पताल मुकेरियां की पूरी टीम का धन्यवाद किया। इस अवसर पर अनु शर्मा, मधु ठाकुर, अर्चना शर्मा, मंजु ठाकुर, सुरेश सिंह, सरोज, संतोष, दलजीत, कर्मजीत, विनोद ठाकुर, गुरपाल, सुनयना, अनिल सहित समूह स्टाफ उपस्थित रहा।

Previous articleविक्टोरिया इंटरनेशनल स्कूल में करवाई गई प्रेरणा और रचनात्मक शिक्षण पद्धति पर कार्यशाला
Next articleविधवा का गिरा मकान, रघुनाथ राणा दो दिन में बनाएंगे शैड