फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): दि पंजाब फोटोग्राफर्ज एसोसिएशन रजि. की शाखा फगवाड़ा फोटोग्राफर्ज एसोसिएशन (रजि.) की तरफ से उमस भरी गर्मी में स्थानीय जीटी रोड पर बस स्टैंड के नजदीक ठंडे मीठे जल की छबील लगाकर राहगीरों को गर्मी से राहत देने का प्रयास किया गया। इस दौरान चने की सेवा भी बरताई गई। एसोसिएशन के चेयरमैन राकेश शर्मा के तत्वाधान और प्रधान राम कुमार जोशी की देखरेख में लगाई इस छबील का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि पधारे प्रकाश फिल्मज स्टूडियो लुधियाना के प्रबंध निदेशक कुलदीप गर्ग ने करवाया। उन्होंने एसोसिएशन के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि भीष्ण गर्मी में शीतल जल अमृत के समान प्रतीत होता है और प्यास से निढाल व्यक्ति को जब जल की सेवा ग्रहण करवाई जाती है तो उसके हृदय से निकली दुआ कभी व्यर्थ नहीं जाती। प्रधान राम कुमार जोशी ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा समय-समय पर समाज सेवा के कार्यों में बढ़चढ़ कर योगदान दिया जाता है। एसोसिएशन के सचिव जतिन्द्र कुमार ने बताया कि आगामी सावन के महीने में पौधारोपण के द्वारा पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया जायेगा। इस अवसर पर एसोसिएशन के कैशियर राकेश कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जोगिन्द्र पाल एवं कानूनी सलाहकार एडवोकेट गुरदेव सिंह के अलावा राजेश शर्मा, सोनू शर्मा, यशपाल, गुरमुख सिंह, विजय कुमार, रामपाल, यशपाल, हरजीत सिंह, हैप्पी हैलन, फतेह सिंह, राजिन्द्र कुमार, गोविंद, साहिल, प्रवेश कुमार, बोब, गुरमुख सिंह, बिंदा, राकेश शर्मा, केशी, नीरज, राजीव, दीपक, चिरंजन सहित समूह सदस्य उपस्थित थे।

Previous articleलोगों की सुविधा के लिए जिला प्रशासकीय काम्प्लेक्स में स्थापित किया गया स्वागत एवं सहायता केंद्र: कोमल मित्तल
Next articleसमाज को नशा मुक्त बनाने के लिये प्रतिबद्ध है पुलिस प्रशासन : रूपिंद्र कौर