फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): कांग्रेस पार्टी की लोकसभा चुनाव प्रचार मुहिम को तब भारी बल मिला, जब शहर के वार्ड नंबर 4 मोहल्ला धर्मकोट में जिला कपूरथला कांग्रेस कमेटी के प्रधान एवं फगवाड़ा से विधायक बलविन्द्र सिंह धालीवाल द्वारा पूर्व वार्ड पार्षद दर्शन लाल धर्मसोत के आवास पर आयोजित बैठक के दौरान समूह बाजीगर भाईचारे ने कांग्रेस पार्टी के पक्ष में वोट देने का आश्वासन दिया। बैठक के दौरान विधायक धालीवाल ने वार्ड वासियों को कांग्रेस पार्टी की धर्मनिर्पेक्ष नीतियों और देश को मोदी सरकार के गलत फैसलों से अवगत करवाते हुए लोकसभा हलका होशियारपुर से कांग्रेस उम्मीदवार यामिनी गोमर को विजयी बनाने का आह्वान किया। उन्होंने मोदी सरकार पर संविधान विरोधी फैसले लेने का आरोप भी लगाया। साथ ही कांग्रेस पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में दी गई गारंटियों से अवगत करवाते हुए बताया कि भारत की एकता, अखंडता और आपसी भाईचारे की मजबूती के लिये यह जरूरी है कि कांग्रेस पार्टी को वापिस केन्द्र की सत्ता में लाया जाये। उन्होंने जल्दी ही कांग्रेस उम्मीदवार यामिनी गोमर के फगवाड़ा में चुनावी सभा करने की बात भी कही। बैठक के पश्चात विधायक धालीवाल और दर्शन लाल धर्मसोत पूर्व पार्षद ने बताया कि मोहल्ला धर्मकोट के समूह निवासी कांग्रेस पार्टी के साथ हैं और आगामी 1 जून को मतदान वाले दिन कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिन्ह पंजे वाला बटन दबा कर पार्टी उम्मीदवार यामिनी गोमर को विजयी बनायेंगे। इस अवसर पर अशोक कमल धर्मसोत, चरनजीत धर्मसोत, रवि धर्मसोत, शुकर धर्मसोत, सुच्चा, धर्मसोत, अमीर धर्मसोत, सिद्धू ट्रांसपोर्ट वाला, सोमनाथ पंजूका, सुखदेव सिंह, राजू भुल्लाराई सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित थे।

Previous articleਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਦੇ ਹਲਕਾ ਇੰਚਾਰਜ ਖੁਰਾਣਾ ਅਤੇ ਚੰਦੀ ਨੇ ਸ੍ਰੀ ਦਰਬਾਰ ਸਾਹਿਬ ਦੇ ਲੰਗਰਾਂ ਵਾਸਤੇ ਕਣਕ ਦਾ ਟਰੱਕ ਕੀਤਾ ਰਵਾਨਾ
Next articleराज ने हलका चब्बेवाल के गांवों में की बैठकें