फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): इंडियन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की तरफ से उत्तराखंड में आयोजित पांचवी राष्ट्रीय चैंपियनशिप में फगवाड़ा के प्रतिभाशाली एथलीट अलोक कुमार ने तीन स्वर्ण पदक प्राप्त जीत कर पंजाब का नाम रोशन किया है। जानकारी देते हुए कोच नरेश कुमार की उपस्थिति में अलोक कुमार ने बताया कि यह प्रतियोगिता 28 से 30 जून तक महाराणा प्रताप स्टेडियम रायपुर, देहरादून (उत्तराखंड) में करवाई गई। जिसमें उसने 100 मीटर दौड़, लंबी कूद और पांच हजार मीटर पैदल रेस में स्वर्ण पदक हासिल किये हैं। कोच नरेश कुमार ने एथलीट अलोक कुमार को शुभकामनाएं देते हुए जहां उसके उज्जवल भविष्य की कामना की वहीं भारत सरकार से भी अपील कर कहा कि प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करते हुए आर्थिक रूप से कमजोर खिलाडिय़ों की हर संभव सहायता की जाये। यदि सरकार इस दिशा में गंभीरता से काम करेगी तो निश्चित ही एथलैटिक्स में भारत के खिलाड़ी अब के मुकाबले कहीं ज्यादा पदक भारत की झोली में डालने के योग्य बनेंगे। अलोक कुमार को राष्ट्रीय चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण पदक जीतने पर फगवाड़ा के खेल प्रेमियों द्वारा बधाईयां देने का सिलसिला जारी है।