सचदेवा स्टॅक्स साइक्लोथान-4 रचेगी इतिहास, 10 हजार लोग लेंगे हिस्सापरमजीत सचदेवा

गिनीज और लिमका बुक आफ रिकाडर्स में नाम दर्ज होगा

होशियारपुर,(तरसेम दीवाना): फिट बाइकर क्लब होशियारपुर द्वारा सचदेवा स्टाक्स साइक्लोथान सीजन-4 की औपचारिक घोषणा बुलावाड़ी में स्थित सचदेवा स्टॉक्स के मुखय कार्यालय में क्लब अध्यक्ष परमजीत सिंह सचदेवा ने की और बताया कि साइक्लोथान का यह सीजन-4 इतिहास रचने जा रहा है। इसमें 10 हजार साइकलिस्ट भाग लें यह टीचा तैय किया गया है। जिसके बाद होशियारपुर का नाम गिनीज बुक आफ रिकाड्र्स और लिमका बुक आफ रिकाड्र्स में दर्ज हो जाएगा, जो होशियारपुर के लिए गर्व की बात होगी। उन्होंने बताया कि साइक्लोथान सीजन-4 का आयोजन 10 नवंबर 2024 को किया जा रहा है। परमजीत सचदेवा ने बताया कि इस साइक्लोथान में 4 साल से ऊपर के बच्चों के लिए 4 किलोमीटर और इससे ज्यादा आयू के लोगों के लिए 16 किलोमीटर की दूरी तैय की गई है और छात्र, गृहिणियां, पत्रकार, डाक्टर, वकील सहित समाज का हर वर्ग इस साइक्लोथान में भाग ले सकेगा। उन्होंने कहा कि इस साइक्लोथान का सलोगन, आओ इतिहास रचें रखा गया है और इस संबंध में आनलाइन पंजीकरण सोमवार से शुरू होगा और पंजीकरण शुल्क 25 रुपए होगा। परमजीत सचदेवा ने कहा कि पंजीकरण में एकत्र की गई सारी धनराशि जेएसएस आशा किरण स्पेशल स्कूल जहांनखेला को दान की जाएगी। इस साइक्लोथान में भाग लेने वाले बच्चों को मुफत टी-शर्ट मिलेगी, नाश्ता सहित अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। परमजीत सचदेवा ने कहा कि इस साइक्लोथान की सफलता के लिए क्लब के सदस्य सरकारी स्कूलों सहित सार्वजनिक स्थानों पर जाकर लोगों को प्रेरित करेंगे और क्लब के सदस्यों के अलावा 500 स्वयं सेवक भी इसका समर्थन करेंगे। हमें पूरा विश्वास है कि यह देश का सबसे बड़ा साइक्लोथान होगा, क्योंकि इससे पहले दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े शहरों में साइक्लोथान हो चुके हैं, लेकिन होशियारपुर का साइक्लोथान इतिहास रचेगा। इस मौके पर उत्तम सिंह साबी, गुरमेल सिंह, उोकांर सिंह, संजीव सोहल, दौलत सिंह, रोहित बस्सी भी मौजूद थे।