प्रधानमंत्री मोदी ने दिया देशवासियों को बड़ा तोहफा : खन्ना

कहा, देश के 508 रेलवे स्टेशनों का होगा पुनर्विकास, पंजाब के 22 रेलवे स्टेशन बनेंगे सुविधाजनक

होशियारपुर, (राजदार टाइम्स): भाजपा हिमाचल प्रदेश प्रभारी व पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश के 508 रेलवे स्टेशनों जिनमें पंजाब के 22 रेलवे स्टेशन शामिल हैं, का पुनर्विकास करवाने फैसले की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से देश की जनता को यह एक बड़ा तोहफा है। उक्त विचार खन्ना ने प्रधानमंत्री मोदी का देशवासियों को यह बड़ा तोहफा देने के लिए इस प्रोजैक्ट की आधारशिला सथापित करने पर उनका धन्यवाद करते हुए कहे। खन्ना ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का यह फैसला देश में रेलवे के विकास के लिए ऐतिहासिक फैसला है। उन्होंने बताया कि ऐतिहासिक अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पूरे भारत में 508 रेलवे स्टेशनों का लगभग 25 हजार करोड़ की लागत से पुनर्विकास करवाया जाएगा जो कि हमारे देश में रेल बुनियादी ढांचे की कल्पना में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा। खन्ना ने कहा कि इस प्रोजैक्ट में पंजाब के 22 रेलवे स्टेशन शामिल हैं जिनमें कोटकपूरा जंक्शन, सिरहिंद, अबोहर, फाजिल्का, फिरोजपुर कैंट, गुरदासपुर, पठानकोट सिटी, जालंधर कैंट जंक्शन, फिलौर जंक्शन, कपूरथला, ढ़ंडारी कलां, लुधियाना जंक्शन, मानसा, मोहाली, पटियाला, आनंदपुर साहिब, नंगल डैम, रोपड़, धुरी, मलेरकोटला, संगरूर एवं. मुक्तसर रेलवे स्टेशन शामिल हैं। खन्ना ने कहा कि देश के अधिक्तर लोग रेल यात्रा को तरजीह देते हैं। देश की जनसंख्या का बहुत बड़ा भाग प्रतिदिन रेल यात्रा करता है। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी का रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास रेल यात्रा को सुविधाजनक बनाएगा जिससे रेल यात्रियों को अत्याधिक आराम तथा सुविधा का अनुभव होगा।

Previous articleगौ मांस के साथ 12 रोहिंग्या सहित 13 गिरफ्तार,
Next articleदुबई पैरा पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप के लिए पंजाब के 5 पैरा खिलाड़ीयों के चयन पर खन्ना ने पंजाबवासियों को दी बधाई