केएमएस कॉलेज में एनएसएस यूनिट रेड रिबन क्लब और ईको क्लब द्वारा लगाए गए पौधे : प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर

दसूहा,(राजदार टाइम्स): आई.के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी जालंधर के अधीन बीबी अमर कौर जी एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा स्थापित के.एम.एस कॉलेज ऑफ आई टी एंड मैनेजमेंट में प्लांटेशन वीक मनाते हुए के.एम.एस कॉलेज के एन.एस.एस यूनिट, रेड रिबन क्लब और ईको क्लब ने मिलकर कॉलेज कैंपस में पौधे लगाए गए और लोगों को भी अधिक से अधिक पौधे लगाने का संदेश दिया। इसके अलावा एन.एस.एस यूनिट के वालंटियर्स द्वारा कॉलेज कैंपस की सफाई की। प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर ने विद्यार्थियों तथा इलाके के लोगों को अपने आसपास सफाई रखने और वातावरण को हरा भरा बनाने के लिए  ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर अपना योगदान देने के लिए अपील की। इस अवसर पर चेयरमैन चौधरी कुमार सैनी, एन.एस.एस नोडल अफसर डॉ.राजेश कुमार, लखविंदर कौर, अमनप्रीत कौर, मनप्रीत कौर, जगरूप कौर, पलविंदर कौर, गुरिंदरजीत कौर, मनजीत, किरनजीत कौर, एन.एस.एस यूनिट के वालंटियर्स, रेड रिबन क्लब के सदस्य, ईको क्लब के सदस्य और विद्यार्थी उपस्थित थे।

Previous articleपंजाब पुलिस ने अमरनाथ यात्रा और घुसपैठ की कोशिशों के मद्देनजर पठानकोट और सीमा क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ाई
Next articleशिव सेना पंजाब की जालंधर में ड्रग माफिया के खिलाफ विशाल रोष रैली कल