ज़मीन का तबादला व इंतकाल दर्ज करने के बदले 25 हजार रुपए रिश्वत लेता पटवारी विजीलैंस ब्यूरो द्वारा काबू  
होशियारपुर,(तरसेम दीवाना): पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने अपनी भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम के दौरान राजस्व हलका शामचुरासी में तैनात राजस्व पटवारी नरजीत सिंह को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है। जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त राजस्व कर्मचारी के विरुद्ध यह केस जिले के गाँव कडियाना निवासी बलदेव सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो से सम्पर्क कर दोष लगाया है कि उक्त पटवारी उसकी ज़मीन का पड़ोसी के साथ तबादला करने और उसका इंतकाल दर्ज करने के बदले 30 हजार रुपए रिश्वत माँग रहा है परन्तु बातचीत के दौरान सौदा 25 हजार रुपए में तय हुआ है। प्रवक्ता ने बताया कि जालंधर रेंज की विजीलैंस यूनिट ने शिकायत में लगाए गए दोषों की पड़ताल करते हुए एक जाल बिछाया। जिसके अंतर्गत दोषी पटवारी को दो सरकारी गवाहों की हाजिऱी में शिकायतकर्ता से 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया और रिश्वत की राशि भी बरामद कर ली। इस सम्बन्धी राजस्व विभाग के उपरोक्त दोषी कर्मचारी के खि़लाफ़ विजीलैंस ब्यूरो के थाना जालंधर रेंज में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। उसे कल अदालत में पेश करके रिमांड की माँग की जायेगी। उन्होंने बताया कि इस मामले में आगे की जांच जारी है।
Previous articleगली का पुननिर्माण कार्य शुरू करवाते हुए सरपंच प्रभात शर्मा,पंच नीलम भाखन व मौजूद मुहल्ले निवासी
Next articleश्री गुरु नानक देव जी की जयंती को समर्पित किया गया गुरमत कार्यक्रम का आयोजन