कहा, मोदी सरकार के प्रभाव और अल्पसंख्यकों की एकजुटता के चलते झुकी पाक सरकार

होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक राजनीतिक, सरकारी और सामजिक मार झेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में पाकिस्तान के फैसलाबाद में स्थित 76 साल पुराने गुरद्वारे के पुनरनिर्माण पर फैसलाबाद के डिप्टी मेयर आमीन बट द्वारा सिख धर्म पर आपत्तिजनक टिपण्णी करना और गुरद्वारे के निर्माण को रोकना पाक की शर्मनाक हरकत है। उन्होंने इस सम्बन्ध में विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर गुरद्वारे का निर्माण बाधित करने वालो के खिलाफ उचित करवाई करने की मांग उठाई थी। खन्ना ने कहा कि मोदी सरकार के प्रभाव और अल्पसंख्यकों की एकजुटता के चलते अमीन बट को सार्वजानिक तौर पर माफ़ी मांगनी पड़ी। खन्ना ने कहा कि अगर सभी देशवासी एकजुट होकर पाकिस्तान में रह रहे अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के विरुद्ध केंद्र सरकार का साथ दें तो अल्पसंख्यकों की जान माल और धार्मिक स्थलों की तरफ आँख उठाकर देखने की पाकिस्तानी हिमाकत नहीं कर पाएंगे।

Previous articleफगवाड़ा के एथलीट अलोक कुमार ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में जीते तीन स्वर्ण पदक
Next articleਆਯੁਸ਼ਮਾਨ ਭਾਰਤ ਸਿਹਤ ਬੀਮਾ ਯੋਜਨਾ ਤਹਿਤ ਵੱਧ ਤੋੰ ਵੱਧ ਮਰੀਜ਼ਾਂ ਨੂੰ ਕਵਰ ਕੀਤਾ ਜਾਵੇ : ਡਾ.ਬਲਵਿੰਦਰ ਡਮਾਣਾ