विश्व में भारत की बढ़ रही ताकत से पाकिस्तान व आईएसआई बौखलाहट में करवा रही आतंकी हमलेः डा.रमन घई

यूथ सिटीजन कौंसिल पंजाब ने पाकिस्तान व आतंकवाद का पुतला फूंककर जताया रोष

होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): यूथ सिटीजन कौंसिल पंजाब ने पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले करवाए जाने की कड़े शब्दों में निंदा की गई और भारत सरकार से आतंक को कुचलने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की। सरकारी कालेज चौक में जिला अध्यक्ष डा.पंकज शर्मा की अध्यक्षता आयोजित रोष प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष डा.रमन घई विशेष तौर से उपस्थित हुए। डा.घई ने कहा कि आज भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है तथा विश्व के मानचित्र पर जिस तेजी से भारत की अर्थव्यवस्था और भारत का मान सम्मान बढ़ रहा है, वह पाकिस्तान से बर्दाश्त नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की आईएसआई एजेंसी जिस तरह भारत के लोकतंत्र व जम्मू-कश्मीर में आ रही खुशहाली से परेशान है तथा इसी से तंग आकर पाकिस्तान आईएसआई जम्मू-कश्मीर व भारत के अन्य हिस्सों में भाड़े के आतंकियों से घटनाएं करवाकर भारत को कमजोर करने के षड्यंत्र रच रहा है। डा.घई ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल के शपथ समारोह के दिन जिस तरह पाकिस्तानी आतंकवादियों ने रियासी में तीर्थयात्रियों की बस पर तथा उसके बाद अगले दो तीन दिनों में भारतीय सेना और सुरक्षा बलों पर हमले किए हैं, उसकी जितनी निंदा की जाए कम है। डा.घई ने कहा कि भारतीय सेना की गिणती विश्व की सर्वश्रेष्ठ सेनाओं में की जाती है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना जिस तरह जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का खात्मा कर लोकतंत्र की बहाली के लिए कार्यरत है, उससे पाकिस्तानी सरकार व आईएसआई बौखला गई है। जिसके नतीजे के तौर पर वह किसी न किसी तरह जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों को पनाह देकर घटनाएं करवा रही है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भारतीय सेना जल्द ही रियासी व अन्य आतंकवादी हमलों में शामिल आतंकियों को मौत के घाट उतारकर उनके अंजाम तक पहुंचाएगी। उन्होंने यूथ सिटीजन कौंसिल पंजाब की ओर से केन्द्र सरकार से मांग की कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को कुचलने के लिए पाकिस्तान सरकार से कोई बातचीत न की जाए तथा आतंकवाद के खात्मे के लिए सैनिक कार्यवाही के विकल्प पर विचार किया जाए। जिला अध्यक्ष डा.पंकज शर्मा ने आतंकी हमलों की निंदा करते हुए कहा कि पाकिस्तान में सीधी लड़ाई लड़ने की क्षमता नहीं है तथा वह भाड़े के आतंकियों का सहारा लेकर भारत की शांति को भंग करने की औछी हरकतें करता है, लेकिन हमारी भारतीय सेना एवं सुरक्षा बल उसकी हर कोशिश को धूल चटा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आतंक के खात्मे के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों को भारत सरकार का साथ देना चाहिए ताकि जम्मू-कश्मीर में पूर्ण शांति स्थापित हो सके। इस मौके पर डा.राज कुमार सैनी, मनोज शर्मा, डा.वशिष्ट कुमार, नीरज शर्मा, कपिल अग्रवाल, गौरव शर्मा, रमनीश घई, अश्वनी शर्मा छोटा, मयंक शर्मा, गौरव वालिया, गुरप्रीत धामी, जसवीर सिंह, कुलदीप धामी, दलजीत सिंह, मनजिंदर अटवाल, अशोक शर्मा, दलजीत धीमान, टींकू शर्मा, बबलू कुमार, आजाद सिंह, करनैल सिंह, सोनू निगम, राजू पांडे, दीपक, करण, विक्की कटारिया व संदीप सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

Previous articleਦਿਵਿਆਂਗ ਲੋਕਾਂ ਦੀ ਭਲਾਈ ਲਈ ਡਿਸੇਬਲਡ ਪਰਸਨ ਵੈਲਫੇਅਰ ਸੁਸਾਇਟੀ ਕਰ ਰਹੀ ਹੈ ਸ਼ਲਾਘਾਯੋਗ ਉਪਰਾਲੇ : ਡਾ.ਸੀਮਾ ਗਰਗ
Next articleਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਮੱਛਰਾਂ ਤੋਂ ਬਚਾਅ ਲਈ ਕੀਤੇ ਜਾਣ ਵਾਲੇ ਉਪਰਾਲਿਆਂ ਪ੍ਰਤੀ ਕੀਤਾ ਸੁਚੇਤ