फगवाड़ा/ब्राम्पटन,(शिव कौड़ा): जगन्नाथ मंदिर ब्राम्पटन 9893 टोरवरम रोड़ ब्राम्पटन कनाडा मे परम पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी शरणानंद जी महाराज ने सत्संग द्वारा लोगों का मार्गदर्शन किया और कहा कि जैसा कर्म करोगे वैसा ही फल मिलेगा वा समय बड़ा बलवान है आदि पर अपने विचार रखे इस मौके पर मन्दिर की सेवादार मन्नी भाटिया वां श्रद्धा नंद मिश्रा और कमेंटी द्वारा स्वामी जी को वा हमारे पत्रकार शिव कौड़ा को विषेश रूप से सनमानीत किया इस मौके पर वरिन्द्र शास्त्री जी,देव भारद्वाज,रविन्द्र भारद्वाज, राधव कौड़ा आदि उपस्थित थे अन्त में मन्नी भाटिया द्वारा भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा पर सभी को आमन्त्रित किया वां कहा कि रथयात्रा रविवार 7 जुलाई 2024 को शाम 6 बजे मंदिर से शुरू होगी!
Previous articleहदियाबाद वासियों ने डिपो होल्डर पर लगाया गेंहू के मापतोल में हेराफेरी का आरोप
Next articleॐ श्री अमरनाथ बर्फानी सेवा मंडल रजि फगवाड़ा कि ओर से त्रिशूल की करवाईं गई पूजा