कहा, पंजाब वक्फ बोर्ड एजुकेशन और हेल्थ सेक्टर को भी लगातार अपग्रेड करने पर कर रहा काम

होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): मुख्यमंत्री भगवंत मान की योग अगुआई में पंजाब वक्फ बोर्ड लगातार बेहतरीन काम कर रहा है। पिछले करीब दो सालों से पंजाब वक्फ बोर्ड ने कई एतिहासिक काम किये है। जिसे लेकर मुस्लिम समुदाय पंजाब सरकार खास कर मुख्यमंत्री भगवंत मान का आभार व्यक्त कर रहा है, जिन्होंने पंजाब पुलिस के ए.डी.जी.पी एम.एफ फारुकी को वक्फ बोर्ड का एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्त किया है। होशियारपुर में मुस्लिम समुदाय की कब्रिस्तान की जरूरत को पूरा करते हुए ए.डी.जी.पी एम.एफ फारुकी की तरफ से दो बड़े कब्रिस्तान रिजर्व किए गए है जिससे मुस्लिम समुदाय में खुशी की लहर है। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति की मौत के बाद उन्हें दूर दराज के गांवों में जाकर दफनाना पड़ता था लेकिन पिछले दिनों लोगों ने पंजाब वक्फ बोर्ड को डिमांड करते हुए लिखित में ज्ञापन सौंपा था जिस पर मंजूरी दी गई है। ए.डी.जी.पी एम.एफ फारुकी ने बताया कि जिला होशियारपुर की तहसील मुकेरियां के गांव बुड्ढाबड़ में करीब 7 कनाल 7 मरले का कब्रिस्तान और दूसरा कब्रिस्तान गांव पंडोरी मोयल में 10 कनाल का बड़ा कब्रिस्तान रिजर्व किया गया है। ए.डी.जी.पी एम.एफ फारुकी ने कहा कि पंजाब वक्फ बोर्ड लगातार पारदर्शिता के साथ काम करते हुए आगे बढ़ रहा है। पंजाब वक्फ बोर्ड की पहली प्राथमिक्ता लोगों को कब्रिस्तान मुहैया करवाना है, इसके अलावा मस्जिद, इस्लामी स्कूलों की देखभाल के साथ स्कूलों और अस्पतालों को भी अपग्रेड किया जा रहा है, जिसका सीथा फायदा पंजाब के आम लोगों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब वक्फ बोर्ड मुस्लिम समुदाय की सभी तरह की परेशानियों को दूर करने के लिए काम कर रहा है। लोगों कब्रिस्तान, मस्जिदें, स्कूल सहित अन्य तरह की शिकायतों को लेकर बुधवार और वीरवार को पीएपी हैडक्वाटर में मिल सकते है। इसके अलावा जमील अहमद 9877522568 पर संपर्क कर सकते है। इसके अलावा वक्फ बोर्ड अब लगातार सोशल मीडिया पर भी लोगों की शिकायतों को सुन रहा है लोग हमें सोशल मीडिया पर भी संपर्क कर सकते है।

Previous articleਦੌਆਬਾ ਸਾਹਿਤ ਅਤੇ ਸਮਾਜਿਕ ਕੇਂਦਰ ਫਗਵਾੜਾ ਵੱਲੋਂ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਮੀਟਿੰਗ ਦਾ ਆਯੋਜਨ
Next articleडायरिया रोको अभियान को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक