दसूहा,(राजदार टाइम्स): पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के द्वारा बी.सी.ए के छठे समैस्टर के घोषित किए गए परिणामों में जे.सी डी.ए.वी कालेज के विद्यार्थियों का प्रदर्शन शानदार रहा। प्रिंसिपल प्रोफेसर राकेश कुमार महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि कालेज की छात्रा मानवी वर्मा ने 88.97 प्रतिशत अंक प्राप्त करके होशियारपुर जिले में दूसरा तथा कालेज में प्रथम स्थान हासिल किया। नकुल प्रभाकर ने 87.9 प्रतिशत अंक प्राप्त करके काॕलेज में द्वितीय जबकि अंकिता ने 82.89 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान हासिल किया। प्रिंसिपल प्रोफेसर राकेश कुमार महाजन ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए भविष्य में भी इसी तरह कालेज तथा अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कम्प्यूटर विभाग के प्रमुख डॉ.मोहित कुमार, प्रोफेसर जगदीप सिंह तथा प्रोफेसर हरजीत कौर उपस्थित थे।

Previous articleउत्तर भारत के प्रसिद्ध ट्रांसपोर्टर लव लबाना साथियों समेत शिव सेना हिंद में शामिल : निशांत शर्मा
Next articleਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ਨਾਲ ਸਬੰਧਤ ਨਵੇਂ ਭਰਤੀ ਪਟਵਾਰੀਆਂ ਦੀ ਟ੍ਰੇਨਿੰਗ ਹੋਈ ਸ਼ੁਰੂ