पंजाब में बारिश से बाढ़ जैसे हालात
मुख्यमंत्री भगवंत मान व मुख्य सचिव ने बुलाई आपात बैठक, सेना को किया गया अलर्ट
चंडीगढ़,(राजदार टाइम्स): राजय में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बाड़ जैसे हालात बने हुए हैं। मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों के लिए चंडीगढ़, पटियाला तथा एसबीएस नगर में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। पूर्वी मालवा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, वहीं दोआबा के लिए येलो अलर्ट है। इस बीच मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मैदान में उतर गए हैं। राजपुरा में 12 सौ एकड़ में फैले नाभा पावर प्लांट में पानी आ जाने से यूनिट को बंद कर दिया गया है। जिससे आने वाले दिनों में बिजली सप्लाई पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है। यूनिट बंद होने के कारण पावर प्लांट अपनी क्षमता से आधी ही बिजली उत्पन्न कर पा रहा है। देखने में आया कि गांवों की स्थिति तो और भी ज्यादा खराब है। लोगों ने जलभराव को देखते हुए कई जगह पर खुद ही सडक़ों को तोड़ दिया है, ताकि पानी आगे निकल सके। यह स्थिति पटियाला और संगरूर के लिए काफी खतरनाक बताई जा रही है, क्योंकि घग्गर नदी जो इन दोनों जिलों को क्रॉस करती हुई निकलती है, अपने खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। उसकी सहायक नदियां-नाले भी खतरे के निशान से ऊपर हैं। जिसे देखते हुए प्रशासन ने इन दोनों जिलों में सेना को भी अलर्ट रहने को कहा हुआ है।
इन जिलों में बारिश होने की चेतावनी
मौसम विभाग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, संगरूर, धुरी, मलेरकोटला, समाना, पटियाला, नाभा, राजपुरा, समराला, रूपनगर, बलाचौर, लुधियाना पश्चिमी, फिल्लौर, फगवाड़ा, नवांशहर, आनंदपुर साहिब, गढ़शंकर, नंगल, होशियारपुर में बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है।
जालंधर, धुरी, मलेरकोटला, समाना, नाभा, लुधियाना पूर्वी, फिल्लौर, फगवाड़ा, जालंधर-1, नवांशहर, गढ़शंकर, होशियारपुर में भी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने माझा और पश्चिमी मालवा में आज के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया। अमृतसर, पठानकोट, गुरदासपुर, तरनतारन और मालवा के सरहदी इलाकों में सुबह धूप खिली हुई है।

Previous articleਦਸਮੇਸ਼ ਗਰਲਜ਼ ਕਾਲਜ ਦੇ ਬੀਸੀਏ ਦੀ ਵਿਦਿਆਰਥਣ ਤਾਨੀਆ ਨੇ ਯੂਨੀਵਰਸਿਟੀ ਵਿੱਚੋਂ ਪ੍ਰਾਪਤ ਕੀਤਾ ਨੌਵਾਂ ਸਥਾਨ
Next articleपंजाब में 13 जुलाई तक सभी स्कूलों में छुट्टी