एचडीसीए सेंटर में पीसीए टीम ने किया निरीक्षण
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): पंजाब में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए हर जिले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुविधाएं दी जा रही हैं। जानकारी देते हुए एचडीसीए सचिव डॉ.रमन घई ने बताया कि पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव दिलशेर खन्ना के नेतृत्व में पीसीए टीम ने सभी जिलों में जाकर जिला सेंटरों में सुविधाओं का जायजा लेने के लिए सुरजीत राय संयुक्त सचिव पीसीए की अगुवाई में एक कमेटी का गठन किया है। उन्होंने बताया कि यह टीम पंजाब के सभी जिलों में सेंटरों का निरीक्षण कर पीसीए को रिपोर्ट देगी तथा उस रिपोर्ट के आधार पर उन जिलों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं दी जा रही हैं। घई ने बताया कि पीसीए सचिव दिलशेर खन्ना ने पंजाब के सभी जिलों में पीसीए के अपने सेंटर बनाने के लिए जिला एसोसिएशनों को जमीन लोकेट करने के भी दिशानिर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि दिलशेर खन्ना के प्रयासों से पिछले 3-4 साल में पंजाब क्रिकेट का स्तर लगातार ऊंचा उठा है तथा पंजाब की टीमें कई वर्षों बाद बीसीसीआई के राष्ट्रीय टूर्नामैंट जीत रही हैं। जिसमें पिछले वर्ष पंजाब टीम द्वारा सीनियर टी-20 मुश्ताक अली ट्राफी जीतना तथा इस वर्ष अंडर-23 एक दिवसीय बीसीसीआई टूर्नामैंट की जीत शामिल है। डॉ.घई ने बताया कि पीसीए सचिव दिलशेर खन्ना ने लडक़ों की पीपीएल की तर्ज पर लड़कियों को भी पीपीएल करवाने का निर्णय लिया है, ताकि लडक़ों के साथ-साथ पंजाब की लड़कियों की क्रिकेट को भी बढ़ावा मिल सके। उन्होंने बताया कि दिलशेर खन्ना के प्रयासों से जल्द ही सभी जिलों को अपने खेल मैदान तथा उनमें अंतरराष्ट्रीय सुविधाएं मिल जाएंगी। डॉ.घई ने बताया कि पीसीए द्वारा गठित टीम ने एचडीसीए सेंटर का निरीक्षण किया। यह टीम होशियारपुर में खिलाडिय़ों के लिए और सुविधा मुहैया करवाने संबंधी अपनी रिपोर्ट पीसीए को देंगी। एचडीसीए सचिव डॉ.रमन घई ने पीसीए सचिव दिलशेर खन्ना, अध्यक्ष अमरजीत सिंह मेहता, संयुक्त सचिव सुरजीत राय बिट्टा तथा पीसीए के सीईओ दीपक शर्मा को क्रिकेट को बढ़ावा देने हेतु इन प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया। इस मौके पर जिला कोच दलजीत, महिला कोच दविंदर कल्याण, ट्रेनर कुलदीप धामी, मदन डडवाल, दलजीत धीमान, ग्राउंडमैन सोढी राम, दिनेश शर्मा रिंका ने पीसीए टीम के साथ सेंटर का निरीक्षण करवाया।