चंडीगढ़,(राजदार टाइम्स): श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. सुभाष शर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी द्वारा चुनाव लड़ रहे वर्तमान मंत्री खुद चुनाव जीतना नहीं चाहते हैं। आज यहां जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि इन मंत्रियों को पता है कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी, ऐसे में अगर वे जीत भी गए तो सिर्फ सांसद ही रहेंगे। ये मंत्री अपनी मंत्री पद वाली छवि कायम रखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अब तक संपन्न हुए 5 दौर के दौरान यह स्पष्ट हो गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में न केवल देश का बहुमुखी विकास हुआ है, बल्कि दुनिया भर में भारत को एक अलग पहचान भी मिली है। सुभाष शर्मा ने कहा कि पंजाब में इस समय भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में हवा चल रही है। इससे परेशान होकर विपक्षी दल तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। यह प्रधानमंत्री के साहस का नतीजा है कि आज चीन जैसे देश को भारत के सामने झुकना पड़ा है और पाकिस्तान की हरकतें रुक गई हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग भाजपा के पक्ष में मतदान करेंगे। इस बार नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में पंजाबियों का अहम योगदान रहेगा।

Previous articleमोहाली और खरड़ के विकास के लिए बनाई जाएगी विशेष योजना: शर्मा
Next articleअब धर्म व नफरत की राजनीति को नकारने का समय: डा.राज कुमार