कटराजम्मूपठानकोट को चंडीगढ़ से जोड़ने के लिए कटरा से दिल्ली ट्रैन को वाया चंडीगढ़ चलाने की उठायी मांग

होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): भाजपा के पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने पंजाब के महत्वपूर्ण रेल मुद्दों को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र लिखा है। खन्ना के कार्यालय से ज्योति कुमार जौली ने जानकारी देते हुए बताया की अपने पत्र में खन्ना ने रेल मंत्री को बताया कि एक तरफ चंडीगढ़ पंजाब की राजधानी है और दूसरी तरफ भारत की राजधानी दिल्ली है जोकि पंजाब और अन्य राज्यों के लिए महत्त्वपूर्ण स्टेशन हैं। जम्मू-कश्मीर में स्थित माता वैष्णो देवी देश विदेश में रहने वाले श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र है। खन्ना ने केंद्रीय रेल मंत्री से मांग की कि कटरा-जम्मू-पठानकोट को चंडीगढ़ से जोड़ने के लिए पहले से चल रही ट्रैन जो कि जोकि कटरा से दिल्ली के लिए चल रही है, को वाया चंडीगढ़ चलाया जाये जिससे दो राजधानियों को आपस में जोड़ा जा सकता है और पंजाब और इसके आस पास के राज्यों सहित विदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी कटरा जाना आसान हो जायेगा। खन्ना ने रेल मंत्री को उदाहरण देते हुए बताया कि जैसे होशियारपुर से दिल्ली के लिए चलने वाली ट्रैन वाया चंडीगढ़ और अमृतसर से मुंबई के लिए चलने वाली ड्रेन चंडीगढ़ से होकर आती है, उसी प्रकार कटरा से दिल्ली ट्रैन को भी वाया चंडीगढ़ चलाकर लोगों को सुविधा प्रदान की जाए।

Previous articleविजेता टीम के साथ सचिव रमन घई, दविंदर कौर, कुलदीप धामी, दलजीत सिंह व अन्य
Next articleनेशनल डॉक्टर्स डे के मौके पर स्वास्थ्य विभाग ने सराहनीय कार्य करने वाले डॉक्टरों को किया सम्मानित