कहा, संगरूर में खली पड़े मेडिकल अफसरों के पदों को जल्द भरे सरकार
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने लोगों की समस्याएं सुनने के लिए खुले दरबार का आयोजन स्थानीय चिंतपूर्णी रोड पर किया। इस दौरान बुद्धिजीविओं ने खन्ना को समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार जिसमें बताया गया है की जिला संगरूर के सरकारी अस्पतालों, प्रीमेरी हेल्थ सेंटरों, मिनी हेल्थ सेंटरों, सब्सिडियरी सेंटरों, अर्बन हेल्थ सेंटरों में मेडिकल ऑफिसरों के कुल 117 पदों में से 85 पद रिक्त पड़े हैं, जिससे लोगों को सेहत सुविधाएं सही ढंग से नहीं मिल पा रही हैं। खन्ना ने इस मौके कहा कि पंजाब की आप सरकार लोगों को सेहत सुविधाएं देने में विफल साबित हो रही है। बेहतर सेहत सुविधाएं पाना लोगों के मानवाधिकारों में शामिल है और पंजाब सरकार प्रदेश की जनता को उनके मानवाधिकारों से वंचित कर रही है। खन्ना ने लोगों के बेहतर सेहत सुविधाएं प्राप्त करने के मानवाधिकारों को सुरक्षित करने हेतु प्रदेश मानव अधियार आयोग को पत्र लिखते हुए मांग कि है कि प्रदेश सरकार को मेडिकल ऑफिसरों के रिक्त पद जल्द भरने के निर्देश जारी किये जाएं, ताकि जनता सरकारी अस्पतालों में हताश न हो और उनको बेहतर सेहत सुविधाएं मिलें। इस मौके खन्ना के समक्ष लोगों ने प्रशासन, पेयजल की कमी सहित विदेशों में पेश आ रही समस्याओं को रखा, जिनको खन्ना ने जल्द सम्बंधित विभागों तथा मंत्रालयों को भेजने के अपने कार्यालय को निर्देश जारी किये। इस मौके पर खन्ना के साथ इस.पी दीवान, गोपी चंद कपूर, अनुराग सूद, राजेश नाकड़ा, उमेश जैन भी उपस्थित थे।