होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान व ब्रांडएंबेसडर स्वच्छ भारत अभियान नगर निगम होशियारपुर  द्वारा प्लास्टिक प्रदुषण से जंग” की थीम पर आधारित कार्यक्रम नुक्कड़ नाटकों का आयोजन शिमला पहाड़ी चौंक, कमाल पुर चौंक, बस स्टैंड व घंटा घर के पास किया गयाl इस तरह के नाटकों के आयोजन का मक़सद लोगों को रोजाना जीवन मे प्लास्टिक के उपयोग से हो रहे नुकसान से अवगत करवाना है, ये शब्द संस्थान की ओर से आई हुई, प्रवक्ता साध्वी कात्यायनी भारती जी ने कहेl उन्होंने बताया कि नुक्कड़ नाटक करने बाले बच्चे स्कूल, कॉलेज में पढ़ते हैं व इस मुहिम में शामिल हो कर लोगों को प्लास्टिक के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक कर रहे हैंl प्लास्टिक प्रदूषण दुनिया भर में एक बड़ी सामाजिक समस्या बन गया है। यह समस्या बड़ी होती जा रही है, जिसका मुख्य कारण हमारी रैखिक अर्थव्यवस्था, प्लास्टिक पैकेजिंग की अधिकता,बहुत ज्यादा उपयोग, खराब अपशिष्ट निपटान और हमारा अपना व्यवहार है। उन्होंने कहा कि इसके लिए अगर हम छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें तो प्लास्टिक का उपयोग बहुत कम किया जा सकता है व इसके दुष्परिणामों से बचा जा सकता हैl उन्होंने बताया कि ऐसे प्लास्टिक का प्रयोग कम से कम करे जिनका रिसायकल रेट बहुत कम होता हैl जहाँ भी हम सामान आदि लेने जाये वहा हम अपने साथ कपडे या कागज के बने बैग का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा करे, अगर जरुरत बहुत ज्यादा है तो हम ऐसे प्लास्टिक का प्रयोग करे जो आसानी से रिसाइकल हो जाता हैl इससे ज्यादा महत्वपूर्ण बात यह है हमें पहले अपने को समझाना होगा फिर हम दुसरो को जागरूक कर सकते हैंl इस अवसर पर वरुण शर्मा आशु, पार्षद आशा दत्ता, पूर्णिमा मरवाहा, साक्षी चोपड़ा, मनमोहन ठाकुर व वालंटियर थेl

Previous articleਸੰਭਾਵਿੱਤ ਹੜ੍ਹ ਪ੍ਰਭਾਵਿੱਤ ਖੇਤਰ ਪਿੰਡ ਪਹਾੜੀਪੁਰ ਵਿਖੇ ਹੜ੍ਹ ਦੇ ਪ੍ਰਭਾਵ ਤੋਂ ਬਚਾਓ ਲਈ ਜਿਲ੍ਹਾ ਪ੍ਰਸਾਸਨ ਵੱਲੋਂ ਕੀਤੀ ਮੋਕ ਡਰਿੱਲ ਆਯੋਜਿਤ
Next articleमाता चिंतपूर्णी के मेलों के दौरान न प्रयोग किया जाए सिंगल यूज प्लास्टिकः डा.अमनदीप कौर कमिश्नर नगर निगम