तलवाड़ा के नारनौल गांव में ग्रामीणों ने पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की

संजीव मन्हास ने गांव में कंडी नहर के पानी से हुए नुकसान का लिया जायजा

तलवाड़ा/दातारपुर,(एसपी शर्मा): दातारपुर के पास नारनौल गांव में कंडी नहर का पानी घरों में घुस गया। जिसकी जानकारी होने पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजीव मन्हास विशेष रूप से पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की। मन्हास ने गांव का निरीक्षण किया और पंजाब सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि गांव के लोगो ने उन्हे बताया कि सात मई से ही सरकार के प्रतिनिधियों के ध्यान में लाया गया था, लेकिन दु:ख की बात है कि अब तक नहर का पानी भी बंद नहीं किया गया है।

मन्हास ने कहा कि उन्होंने एस सी कंडी कनाल जी को फोन कर नारनौल गांव की समस्या के बारे में बताया है और उन्होंने जल्द ही इसका समाधान करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने इसे केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश के संज्ञान में लाया है और उनसे इस समस्या के जल्द हल करवाने को कहा है। मन्हास ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया और कहा कि भाजपा पार्टी हमेशा ग्रामीणों के साथ खड़ी है और इस समस्या का जल्द समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर सरपंच जोगिंदर सिंह, पूर्व सरपंच संयोगता देवी, लंबरदार, परवीन कुमारी, राम प्रशाद, अनिता देवी, मंगल सिंह आदि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Previous articleगरमी के मौसम में लू से बचा करें, इस संबंधी सावधानी बरतें: सिविल सर्जन
Next articleखरड़ बनेगा सबसे बड़ा ई-स्पोर्ट्स क्षेत्र: डा.सुभाष शर्मा