फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): लांयस इंटरनैशनल 321-डी के नवनियुक्त डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (2024-25) लायन रछपाल सिंह बच्चाजीवी के सम्मान में एक भव्य समागम का आयोजन 14 जुलाई दिन रविवार को रात 8 बजे एस.एस पैलेस बेगोवाल में होगा। विस्तृत जानकारी देते हुए लायंस इंटरनैशनल 321-डी के रिजन चेयरमैन लायन आशु मारकंडा ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन रछपाल सिंह बच्चाजीवी और फस्ट लेडी लायन जतिन्द्र कौर के मेलबर्न (आस्ट्रेलिया) में हुई 106वीं इन्टरनेशनल कन्वेन्शन से वापिस लौटने पर यह सम्मान समारोह रखा गया है। जिसके फंक्शन चेयरमैन एफ.डी.आई. लायन हरीश बंगा पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर होंगे जबकि समागम के संयोजक लायन जे.बी सिंह चौधरी पी.एम.जे.एफ हैं। समागम के दौरान वाईस गवर्नर-1 लायन वी.एम गोयल और वाईस गवर्नर-2 लायन जी.एस भाटिया भी गैस्ट आफ आनर के रूप में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने रिजन की समूह लायंस क्लबों के प्रतिनिधियों सहित जोन व डिस्ट्रिक्ट चेयरमैनों को इस स्वागत समागम में अपनी उपस्थिती यकीनी बनाने की पुरजोर अपील की है।

Previous articleलायन गुरदीप कंग को पीडीजी दविन्द्रपाल अरोड़ा ने एलसीआईएफ मैडल लगा कर किया सम्मानित
Next articleआज के युग में बच्चों को नशे से दूर रहकर खेलों पर ध्यान देना चाहिए : हर्ष/पवन