जिला शिक्षा अधिकारी ने हाजीपुर के स्कूलों का किया दौरा

मिडडे मील पर दिया जाए विशेष ध्यान: डीईओ कमलदीप कौर

हाजीपुर,(राजदार टाइम्स): डीईओ (प्राइमरी) कमलदीप कौर ने ब्लॉक के सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल भागड़ा, रणसोता, संधवाल-1 और गोईवाल स्कूलों का दौरा किया। भ्रमण के दौरान मैडम द्वारा स्कूलों में समर्थ प्रोजेक्ट के तहत बच्चों का परीक्षण भी किया गया। डीईओ मैडम द्वारा स्कूलों की खूब प्रशंसा की गई। वहीं ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय हाजीपुर का भी विशेष तौर पर दौरा किया। दौरे के दौरान ब्लॉक प्राथमिक शिक्षा अधिकारी अमरेन्द् पाल सिंह ढिल्लो, बीएनओ मैडम दविंदर कौर और ब्लॉक कार्यालय के सभी कर्मचारियों के साथ एक विशेष बैठक की गई। इस बैठक में मैडम ने मिड डे मील भोजन की खूबियां, अधिक से अधिक बच्चों का स्कूल में नामांकन, प्रोजेक्ट समर्थ के तहत बच्चों को जो लक्ष्य दिए गए हैं। उन्हें पूरा करने के संबंध में विस्तृत चर्चा भी की गई। जिला शिक्षा अधिकारी के ब्लॉक हाजीपुर के इस विशेष दौरे के दौरान ब्लॉक के गौरवशाली राज्य स्मार्ट स्कूल टीम के सदस्य गुरमेल संदल ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ब्लाक के सभी शिक्षकों की ओर से.ब्लॉक प्राथमिक शिक्षा अधिकारी हाजीपुर अमरेंद्र पाल सिंह ढिल्लों  ने जिला शिक्षा अधिकारी मैडम कमलदीप कौर को भविष्य में ब्लॉक से बेहतर प्रदर्शन का आश्वासन दिया। हाजीपुर ब्लॉक का दौरा करने के लिए उन्हें धन्यवाद भी दिया।

Previous articleचुनाव निशान पंजे का बटन दबा कर केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनाने में सहयोग दें वोटर : धालीवाल
Next articleदीपक राणा को सम्मानित करते हुए BJP जिलाध्यक्ष अजय कौशल सेठू