खन्ना ने खुला दरबार लगाकर सुनी जनसमस्याएं, केंद्र सरकार की मदद से समाधान करवाने का दिया आश्वासन

होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): भाजपा के पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा की दिल्ली में विधान सभा चुनावों का बिगुल बज चूका है। खन्ना ने कहा की आम आदमी पार्टी सरकार की नाकामियों से हताष दिल्ली की जनता ने राजधानी में भाजपा की सरकार स्थापित करने का मन बना लिया है। उक्त विचार खन्ना ने खुला दरबार लगाकर जनसमस्याएं सुनते हुए व्यक्त किये। खन्ना ने कहा कि बड़े बड़े वादे कर तथा जनता को झूठे सपने दिखाकर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब की सत्ता तो हासिल कर ली थी परन्तु अब आम आदमी पार्टी का जनविरोधी चेहरा बेनकाब हो चुका है। दोनों प्रदेशों में आम आदमी पार्टी सरकार हर मुद्दे पर विफल हो चुकी है। आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो केजरीवाल का भ्रष्टाचारी चेहरा जनता के सामने आ चुका है। खन्ना ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में दिल्ली की जनता खुलकर भाजपा के पक्ष में मतदान कर राजधानी को भ्रष्टाचारी आम आदमी पार्टी सर्कार से मुक्त करवाएगी और भाजपा का अगला लक्ष्य पंजाब को भी नाकामियों की जननी आम आदमी पार्टी सरकार से मुक्त करवाने का होगा।इस मौके उपस्थित लोगों द्वारा खन्ना के समक्ष जो समस्याएं राखी गयी उन्हें खन्ना ने केंद्र सरकार की मदद से हल करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके खन्ना के साथ ऐस.पी. दीवान, गोपी चाँद कपूर, राजेश नाकड़ा आदि भी उपस्थित थे।