विधानसभा क्षेत्र में 10वें खेल पार्क का हुआ उद्घाटन
लगभग 20 लाख की लागत से क्रिकेट, फुटबॉल का खेल मैदान, बच्चों का पार्क व ओपन जिम बनकर हुआ तैयार
मुख्यमंत्री भगवंत मान का विधानसभा क्षेत्र निवासियों ने किया धन्यवाद
दसूहा,(राकेश राणा): नजदीक के गांव बड्डला में नए बने खेल पार्क, फुटबॉल का मैदान, क्रिकेट मैदान, बच्चों के लिए झूले एवं ओपन जिम का उद्घाटन विधायक कर्मबीर सिंह घुम्मण ने समूह गांव निवासियों की उपस्थिति में किया। करवाए गए एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक कर्मबीर सिंह घुम्मण कहा कि इस खेल मैदान पर कुल लगभग 20 लाख खर्च किया गया है। इसमें फुटबॉल का खेल मैदान, सैर करने के लिए पार्क ट्रैक, बच्चों के लिए झूले, क्रिकेट मैदान, युवाओं के लिए ओपन जिम बनाया गया है। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र दसूहा में यह 10वां खेल पार्क है जो बनाया गया है।

इस पार्क में पानी लगाने के लिए सिस्टम भी लगाया गया है। आने वाले दिनों में और भी पार्क तैयार हो रहे हैं, जोकि जल्द ही लोगों को समर्पित कर दिए जाएंगे, ताकि इन खेल मैदानों में खेलने से युवा नशे से दूर रह सकें। इस अवसर पर समूचे गांव निवासियों द्वारा आम आदमी पार्टी की सरकार का धन्यवाद किया गया। उन्होंने कहा कि पहली बार कोई सरकार गलियों-नालियों से हटकर काम कर रही है। इस पार्क के बनने से ईलाके के लोगों को बहुत बड़ा लाभ होगा और यह बहुउद्देश्यीय पार्क ईलाके में बना पहला पार्क है। इस मौके पर बी.डी.पी.ओ गुरप्रीत सिंह, संदीप ढिल्लों, सचिव रमन कुमार, पूर्व सरपंच गुलशन, गांव बड्डला सरपंच सुमन कुमारी, पंच गुरिंदर सिंह, मोनिका, डिंकी राणा, संजीव कुमार, हरबंस सिंह, कांता रानी, सुरिंदरा देवी, निरपाल सिंह, अनीता कुमार, गांव निवासी मोनू बड्डला, काका बड्डला पंच, कैप्टन गुलशन कुमार पूर्व सरपंच, कैप्टन जोगिंदर सिंह, शाम लाल सरपंच नया बड्डला, अध्यक्ष बिल्ला बड्डला, जतिंदर सिंह पंच नया बड्डला, निर्मल सिंह पंच नया बड्डला, अमनदीप घुम्मण ब्लॉक अध्यक्ष, लाडी सरपंच सौंसपुर, दिनेश सरपंच गग्गजल्लो, तलविंदर सरपंच कत्तोवाल, दीपक वर्मा, सूबेदार जतिंदर राणा, आजाद राणा, सूबेदार कैलाश राणा उपस्थित थे।