मुकरियाँ,(राजदार टाइम्स): दसमेश गर्ल्स महाविद्यालय चक् अल्लाह बख़्श द्वारा प्राचार्या डॉ.करमजीत कौर के नेतृत्व में शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्षा लेफ्टिनेंट डॉ.राजविंदर कौर के सफल प्रयासों से कोच मनदीप सिंह (वॉरियर शूटिंग अकादमी, भंगाला) के मार्गदर्शन से छात्राओं ने वुडलैंड ओवरसीज स्कूल, होशियारपुर में आयोजित ओपन ज़िला शूटिंग चैंपियनशिप  में प्रतिभागिता की। इसी दौरान 10 एम एयर राइफल यूथ आई.एस.एस.एफ में शिखा का पहला स्वर्ण पदक और आक्षी का द्वितीय रजत पदक रहा। 10 एम एयर पिस्टल यूथ आई.एस.एस.एफ में राजिंदर कौर का दूसरा रजत पदक रहा।प्रबंधकीय समिति के समस्त सदस्यों एवं प्राचार्या डॉ.करमजीत कौर जी ने विजयी छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं दीं। विभागाध्यक्षा लेफ्टिनेंट डॉ.राजविंदर कौर, सहायक प्रो.राजदीप कौर ने भी छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं देते हुए सम्मानित किया।

Previous articleस्पेशल बच्चों को आशा किरण स्कूल बना रहा सक्षम : सूद
Next articleवासल ऐजूकेशन ने प्राप्त किया इंडियास ग्रेटेस्ट ब्रैंड 2023 का अवार्ड