मुकरियाँ,(राजदार टाइम्स): दसमेश गर्ल्स महाविद्यालय की छात्राएं अपने परिश्रम के बल पर महाविद्यालय का नाम रोशन कर रही हैं। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ.करमजीत कौर बराड़ ने जानकारी सांझा करते हुए कहा कि पंजाब द्वारा घोषित परिणामों में विश्वविद्यालय चंडीगढ़, बी.बी.ए की छात्रा अनन्या ने 86.4% अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय में दूसरा स्थान और महाविद्यालय में प्रथम स्थान, लवजोत कौर ने 83% अंक प्राप्त करके महाविद्यालय में से द्वितीय स्थान, अभिजीत रियात ने 82.9% अंक प्राप्त करके महाविद्यालय में से तृतीय स्थान प्राप्त करके महाविद्यालय के नाम को गौरवान्वित किया है। स.रविंदर सिंह चक् एवं सभी समिति सदस्य, प्राचार्या डॉ.करमजीत कौर ने विभागाध्यक्षा डॉ.सोनिया चौहान, प्रो.सुमन देवी और प्रो.मोनिका, छात्राओं और उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें भविष्य में और अधिक परिश्रम करने के लिए प्रोत्साहित किया।

Previous articleएसपीएन कॉलेज बीकॉम का परिणाम रहा शानदार
Next articleਕੇਂਦਰੀ ਜਲ ਸ਼ਕਤੀ ਟੀਮ ਵੱਲੋਂ ਪਾਣੀ ਸੰਭਾਲ ਸਬੰਧੀ ਉਸਾਰੇ ਗਏ ਸਟਰੱਕਚਰਾਂ ਦਾ ਦੌਰਾ