एसडीएम ने ग्रीन मिशन कमेटी की बैठक कर सभी को अधिक से अधिक पौधारोपण के दिए निर्देश

कहा, चुनाव के दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग बनाया जाए सुनिश्चित

गढ़शंकर,(राजदार टाइम्स): लोकसभा क्षेत्र आनंदपुर साहिब के जनरल पर्यवेक्षक डा.हीरा लाल की ओर से दिए गए निर्देशों पर 045 गढ़शंकर में आज ग्रीन मिशन कमेटी की बैठक एस.डी.एम-कम-सहायक रिर्टनिंग अधिकारी गढ़शंकर शिवराज सिंह बल की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान उन्होंने चुनाव में लगे अधिकारियों व स्टाफ को निर्देश दिए कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान कार्बन उत्सर्जन को घटाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के ‘ग्रीन चुनाव’ संकल्प की रोशनी में हमारा उद्देश्य स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी और पर्यावरण के अनुकूल चुनाव प्रक्रिया होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य से जहां राजनीतिक दलों/उम्मीदवारों को ‘सिंगल यूज प्लास्टिक’ का उपयोग न करने के लिए प्रोत्साहित करना जरुरी है वहीं चुनाव व्यवस्था में लगा  सरकारी अमले को भी इस ‘ग्रीन चुनाव’ अभियान का हिस्सा बनाया जाए। इसी कड़ी में थाना गढ़शंकर में दफ्तरी स्टाफ ने पौधे लगाए व ग्रीन चुनाव 2024 संबंधी शपथ भी ली।

Previous articleलायन कंग को सर्वोत्तम सेवाओं के लिये मिला गवर्नर एक्सीलेंस अवार्ड
Next articleमाईक्रो आब्जर्वर करेंगे नाजुक व संवेदनशील बूथों की निगरानी