तरनतारन में खेतों से 2.350 किलो हेरोइन बरामद
पाकिस्तान से आए ड्रोन ने फेंकी नशे की खेप
तरनतारन,(राजदार टाइम्स): सीमा सुरक्षा बल के जवानों द्वारा नजदीक के गांव खुर्द के एक खेत में से हेरोइन का एक पैकेट बरामद करने का समाचार प्राप्त हुआ है। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने आज सुबह सर्च अभियान चलाया। सर्च अभियान में पाकिस्तान से आए ड्रोन द्वारा फेंकी गई नशे की खेप बरामद हुई, पैकेट से दो किलो 350 ग्राम हेरोइन मिली है। सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने जांच के बाद हेरोइन का पैकेट पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। सीमा सुरक्षा बल के प्रवक्ता अनुसार बल के जवानों ने रात तरनतारन जिला में फेंसिंग के पास गश्त के दौरान ड्रोन के जरिये कुछ गिराए जाने की आवाज सुनी। इसके तुरंत बाद ही जवानों ने आवाज की दिशा में फायरिंग की और पूरे इलाके को घेर लिया। जवानों ने मंगलवार सुबह बजे फेंसिंग के पास सर्च अभियान शुरू किया। इस दौरान बीएसएफ ने सीमांत गांव कलसियां खुर्द के एक खेत से पीले रंग के टेप में लिपटा एक पैकेट बरामद किया। इसमें दो किलो 350 ग्राम हेरोइन थी। बल के अधिकारियों ने इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी।