वायरल वीडियो पर खन्ना की करवाई से नागालैंड में फंसे पंजाब देश के अन्य भागों से सम्बंधित ड्राइवरों मिली रहत सामग्री

होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने नागालैंड में पुल टूटने के कारण फंसे पंजाबी व देश के अन्य भागों से सम्बंधित ड्राइवरों द्वारा मदद के लिए वायरल की गयी वीडियो जिसमें ड्राइवरों द्वारा नागालैंड में पुल टूटने तथा उनके पास खाने पीने की सामग्री न होने के बारे में बताया है, पर तुरंत करवाई करते हुए इस सम्बन्ध में भाजपा नागालैंड प्रभारी नलिन कोहली को ड्राइवरों की मदद करने के लिए कहा। कोहली ने खन्ना द्वारा बताई गयी समस्या सम्बन्धी स्थानीय सरकार से बात कर नागालैंड में फंसे ड्राइवरों को खाद्य सामग्री पहुंचाई। इसके पश्चात् ड्राइवरों ने एक और वीडियो वायरल कर नागालैंड सरकार व मदद करने वाले नेताओं का धन्यवाद किया। इस बारे में अविनाश राय खन्ना ने बताया की उनको शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी गोपालजी ने इस समस्या के बारे में बताया था जिन्होंने पंजाब तथा देश के अन्य भागों से सम्बंधित ड्राइवरों की तुरंत मदद के लिए नागालैंड प्रभारी नलिन कोहली तथा स्थानीय प्रशासन का धन्यवाद किया है।

Previous articleआज का युवा वर्ग होता जा रहा है नशे का आदि
Next article17 को गांव कक्कों में किया जाएगा हिम्मत राय का अंतिम संस्कार