दसूहा,(राजदार टाइम्स):भारत विकास परिषद शाखा दसूहा के पैटर्न कर्नल जे.एल शर्मा, प्रधान प्रेम कुमार शर्मा एवं समूह सदस्य की अगवाई में विभिन्न प्रकार के पौधे डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल दसूहा के प्रांगण में लगाए गएl इस अवसर पर प्रिंसिपल राजेश गुप्ता ने आए हुए सभी सज्जनों का धन्यवाद कियाl कर्नल जे.एल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि मैं भी इसी स्कूल का भूतपूर्व छात्र हूं और इस स्कूल में काफी वर्षों के बाद आकर स्कूल का बढ़िया प्रबंधन, सुंदरीकरण, बढ़िया नतीजे जरूरतमंद एवं लड़कियों को मुफ्त विद्या एवं वर्दियां प्रदान करने के लिए दानी सजजन के कारण प्रधान होने पर मुझे बहुत खुशी महसूस हुईl प्रधान प्रेम कुमार शर्मा ने अपने संबोधन में सभी बच्चों को अपने जन्म दिन वाले दिन कम से कम एक पौधा लगाकर पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए प्रेरित कियाl इस अवसर पर अवसर पर श्रीमती आशु वर्मा प्रदीप भार्गव, विजय ठाकर, भारत सिंह, रवनीश उप्पल, दविंदर दत्त, रमनदीप, राजीव, स्वरूप लाल, सुधीर पुरी, जसवीर सिंह शास्त्री, कुलदीप कुमार एवं बच्चे उपस्थित थेl

Previous articleਦੋਆਬਾ ਸਾਹਿਤ ਅਤੇ ਸਮਾਜਿਕ ਕੇਂਦਰ ਨੇ ਕੀਤਾ ਬੂਟੇ ਲਗਾਉਣ ਦੀ ਮੁਹਿਮ ਦਾ ਸ਼ਾਨਦਾਰ ਆਗਾਜ
Next articleतनमन सेवा सोसायटी फगवाड़ा ने 10 जरूरतमंद परिवारों को बांटा एक महीना का राशन