फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र से शिरोमणि अकाली दल (ब) के उम्मीदवार सोहन सिंह ठंडल की धर्मपत्नी बीबी बलवीर कौर ठंडल ने विभिन्न बाजारों में डोर-टू-डोर दुकानदारों से शिरोमणि अकाली दल के लिए वोट मांगे। उनके साथ पूर्व पार्षद सरबजीत कौर और स्त्री अकाली दल की महिलाएं भी अभियान में शामिल हुईं। शहर के सिनेमा रोड, सराय रोड, गौशाला बाजार, बांसवाला बाजार, चड्ढा मार्किट, रेलवे रोड, लोहा मंडी इलाके में शिरोमणि अकाली दल के अभियान को दुकानदारों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली। बीबी बलवीर कौर ने दुकानदारों की समस्याएं भी सुनीं और आश्वासन दिया कि चुनाव के बाद उनके पति सरदार सोहन सिंह ठंडल बतौर सांसद दुकानदारों की सभी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवायेंगे। डोर-टू-डोर मुहिम के दौरान पूर्व पार्षद सरबजीत कौर ने कहा कि चुनाव अभियान को दुकानदारों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। जिससे साफ है कि फगवाड़ा में सोहन सिंह ठंडल को बड़ी लीड मिलने जा रही है और इस बार होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र से शिरोमणि अकाली दल (ब) की जीत तय है। इस अवसर पर शिरोमणि अकाली दल के हलका इंचार्ज प्रभारी रणजीत सिंह खुराना, देहाती इंचार्ज राजिंदर सिंह चंदी, शरणजीत सिंह अटवाल, अवतार सिंह मंगी, गुरदयाल सिंह लखपुर, बहादुर सिंह संगतपुर, झिरमल सिंह भिंडर, सुखबीर सिंह किन्नड़ा, गुरदीप सिंह खेड़ा, बब्बू वालिया, कुलदीप सिंह समरा, सरूप सिंह खलवाड़ा, जसविंदर सिंह भगतपुरा, गुरसिमर सिंह, धर्मिन्द्र कुमार टोनी, कुलविंद्र कौर, सुरजीत कौर, गुरजीत कौर आदि मौजूद थे।

Previous articleमोहाली के लोगों के प्यार ने दिल जीत लिया: डा.सुभाष शर्मा
Next articleप्रधानमंत्री मोदी ने सिखों के लिये जो काम किये वो सदैव याद किये जायेंगे : मंड