अमरजीत सिंह गोल्डी को किया गया सम्मानित
मुकेरियां/उच्ची बस्सी,(राजदार टाइम्स): जय माँ दुर्गा धर्मार्थ सेवा क्लब उंच्ची बस्सी की तरफ से मुकेरियां टाईटंस टूर्नामेंट क्लब के खिलाड़ीयों को दशहरा ग्रांउड मुकेरियां में किक्रेट किट दी। मुकेरियां टाईटंस टूर्नामेंट क्लब के सदस्यों द्वारा अमरजीत सिंह गोल्डी को सम्मानित भी किया गया। जय माँ दुर्गा धर्मार्थ सेवा क्लब उंच्ची बस्सी की तरफ से मुकेरियां टाईटंस टूर्नामेंट क्लब के खिलाड़ीयों को दशहरा ग्रांउड मुकेरियां में किक्रेट किट देकर उन्हें समाजिक कुरितियों से दूर रह कर अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित किया। जय माँ दुर्गा क्लब के अध्यक्ष सरदार अमरजीत सिंह गोल्डी ने कहा कि उनकी क्लब प्राय: बच्चों के उज्जवल भविष्य को देखते हुए उन्हें किक्रेट किट स्कूली बच्चों को ग्रम वस्त्र व किताबें देकर प्रोत्साहित करती रहती है। इस मौके पर नगर कौंसिल मुकेरियां के पूर्व अध्यक्ष दविन्द्र महाजन एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष विकास मनकोटिया ने जय माँ दुर्गा क्लब उंच्ची बस्सी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह गोल्डी द्वारा धर्मार्थ सेवा हेतु चलाये जा रहे नि:स्वार्थ सेवा कार्यों की प्रसंशा की और खिलाड़ीयों की तरफ से उनका आभार प्रकट किया। इस अवसर पर राजेश वर्मा, जितेन्द्र पाल लमीन, अनूप कुमार, अनन्त वर्मा, प्रनव, कार्तिक, वंश, सक्षम एवं अक्षित उपस्थित थे। मुकेरियां टाइटंस क्लब की तरफ से अमरजीत सिंह गोल्डी को सम्मानित भी किया गया।