फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): आम आदमी पार्टी के हलका इंचार्ज जोगिंद्र सिंह मान ने आज फगवाड़ा ब्लॉक के गांव नारंगशाहपुर व नवीं आबादी में सरकार आपके द्वार अभियान के तहत आयोजित जन सेवा शिविरों का निरीक्षण किया। इस दौरान शिविरों में स्वीकृत विभिन्न प्रमाण पत्र भी लाभार्थियों को वितरित किये गये। जोगिंद्र सिंह मान ने शिविरों में चल रहे कार्यों को लेकर संतुष्टि प्रकट करते हुए कहा कि प्रदेश की भगवंत मान सरकार का यह बहुत ही सराहनीय प्रयास है। जिस से लोगों के समय की बचत के साथ सरकारी दफ्तरों में होने वाली परेशानियों से भी राहत मिल रही है। शिविरों में मौजूद लोगों ने जोगिन्द्र सिंह मान के माध्यम से पंजाब सरकार का आभार जताया। कैंपों में मौजूद रहे सरकारी अधिकारियों ने बताया कि शिविरों में जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र बनाना या संशोधन, जाति प्रमाण पत्र, पीसीसी लेना, पेंशन योजना का लाभ, विवाह पंजीकरण, विकलांगता प्रमाण पत्र, व्यक्तिगत आदि सहित पुलिस और अन्य विभागों से संबंधित 43 प्रकार की सुविधाएं प्राप्त की जा सकती हैं। जो लोग किसी कारणवश शिविर के लाभ से वंचित रह गए हैं, वे हेल्पलाइन नंबर 1076 पर कॉल कर घर बैठे सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ आप नेता हरमेश पाठक, बलबीर ठाकुर ब्लॉक अध्यक्ष, राजा कोलसर ब्लॉक अध्यक्ष, शिंदर झल्ली, गोपाल, कमलेश रानी सरपंच, फौजी सरपंच, अमरिन्द्र सिंह, राकेश कुमार केशी, सुल्खन सिंह पंचायत सचिव, सुरिन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।

Previous articleकहा, तीसरी बार फिर से बनने जा रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी चार सौ पार के आंकड़े के साथ
Next articleचंडीगढ़ पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करते बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरज मोहन साथ में अन्य