पंजाब सरकार जब तक स्मामीनाथन रिपोर्ट के तहत गन्ने व अन्य फसलों के रेट लागू नहीं करती संघर्ष व लड़ाई रहेगी जारी : जोगिंदर सिंह उगराहां
विभिन्न किसान संगठनों का शूगर मिल के समक्ष धरना प्रदर्शन लगातार जारी
मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): संयुक्त गन्ना संघर्ष कमेटी के नेतृत्व में दोआबा एवं माझे के किसान संगठनों ने गन्ने का भाव बढ़ाने एवं गन्ने की खराब हुई फसल के मुआवजे की मांग को लेकर शूगर मिल मुकेरियां के समक्ष राष्ट्रीय मार्ग पर लगाया धरना प्रदर्शन लगातार जारी है। भारतीय किसान यूनियन उगराहां के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उगराहां धरने में शामिल हुए।उन्होंने कहा कि वह लोग प्रशासन से व किसी मंत्री से कोई बैठक नहीं करेंगे मुख्यमंत्री भगवंत मान स्मामीनाथन रिपोर्ट के तहत गन्ने व अन्य फसलों के रेट लागू नहीं करते तो सरकार के खिलाफ ऐसे ही संघर्ष व लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि धरने से निकलने वाली पार्टी की अब में पंजाब में सरकार बनने के बाद अब हक मांगने वाले किसानों के धरनों के खिलाफ बोल रही हैं। किसानों पर लाठीचार्ज कर रहे हैं जोकि अति निंदनीय है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि गन्ने का भाव 450 रूपये प्रति किवंटल किया जाए।

Previous articleमंडल अध्यक्ष शम्मी वशिष्ठ के नेतृत्व में लड्डू बांटते भाजपा कार्यकर्ता
Next articleजेसी डीएवी कॉलेज के खिलाडिय़ों ने इंटर कॉलेज एथलेटिक्स प्रतियोगिता में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन