कहा, इक्को क्लब का पर्यावरण को बचाने का प्रयास जैविक खेती के संदर्भ में है बहुत ही महत्वपूर्ण
दसूहा,(राजदार टाइम्स): स्थानीय जे.सी डी.ए.वी कॉलेज में इक्को क्लब द्वारा प्रिंसिपल प्रोफेसर राकेश कुमार महाजन के दिशा निर्देशानुसार पर्यावरण संरक्षण संबंधी विशेष लैक्चर करवाया गया। जिसमें जैविक खेती विभाग से प्रमुख कृषि सलाहकार मनोज डडवाल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रिंसिपल प्रोफेसर राकेश कुमार महाजन ने मनोज डडवाल का स्वागत करते हुए कहा कि कॉलेज में समय-समय पर अलग-अलग विभागों द्वारा पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन हेतु लैक्चर तथा गतिविधियां करवाई जाती हैं। इक्को क्लब का पर्यावरण को बचाने का प्रयास जैविक खेती के संदर्भ में बहुत ही महत्वपूर्ण है। अपने भाषण में मनोज डडवाल ने कहा कि वर्तमान समय में हमारे समक्ष सबसे बड़ी चुनौती अपने पर्यावरण के संरक्षण की है, क्योंकि यदि पर्यावरण दूषित रहेगा तो जीवन स्वच्छ व स्वस्थ कैसे रहेगा। उन्होंने कहा कि समय की आवश्यकता है, कि हम फल तथा छाया प्रदान करने वाले पौधों के साथ-साथ आयुर्वेदिक महत्व के पौधों को लगाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि समय की आवश्यकता है कि हम प्रयोग किए गए सामान को बार-बार प्रयोग में लाकर तथा प्लास्टिक का प्रयोग जितना हो सके कम करें। इक्को कल्ब द्वारा पोस्टर मेकिंग व स्लोगन मेकिंग प्रतियोगिता करवाई गई तथा कॉलेज परिसर में नए पौधे लगाए गए। इस अवसर पर इक्को क्लब की पूरी टीम तथा विद्यार्थी बहु-संख्या में उपस्थित रहे।