दसूहा,(राजदार टाइम्स): जे.सी डी.ए.वी कालेज में प्रिंसिपल प्रोफेसर राकेश महाजन के नेतृत्व तथा एन.एस.एस युनिट कार्यक्रम आफिसर प्रोफेसर नरेंद्रजीत सिंह के प्रायसों द्वारा कालेज में पौधे लगाकर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। कालेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर राकेश महाजन ने ग्लोबल वार्मिंग (Global warming) के दिन प्रतिदिन बढ़ रहे प्रभाव को कम करने तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए एन.एस.एस वालंटियरों को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर 40 के करीब पौधे एन.एस.एस वालंटियरों द्वारा लगाए गए। इस अवसर पर श्रीमती सुनीता धामी तथा कालेज कार्यालय अधीक्षक अशोक कुमार भी उपस्थित थे।