दशहरे के दौरान लोगों को नहीं आने दी जाएगी कोई दिक्कत: ब्रम शंकर जिंपा
मंत्री ने दशहरा महोत्सव में मुख्य मंत्री की आमद को लेकर तैयारियों की समीक्षा की
कहा, जिला प्रशासन लोगों की सुविधा का रख रहा है विशेष ध्यान
दशहरा ग्राउंड में भगवान श्री हनुमान जी के स्वरुपों के आने व अन्य धार्मिक रीति रिवाज संबंधी नहीं आने दी जाएगी कोई दिक्कत
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): पंजाब के राजस्व व जल स्रोत्र मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि दशहरा महोत्सव में मुख्य मंत्री पंजाब भगवंत मान की आमद को लेकर शहर वासियों में खुशी है और वे काफी उत्साहित भी है। उन्होंने बताया कि दशहरा उत्सव के दौरान लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन सभी उचित व्यवस्थाएं कर रहा है और लोगों को दशहरा महोत्सव में शामिल होने के दौरान किसी भी तरह की समस्या नहीं आने दी जाएगी। वे दशहरा महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा करने के दौरान जिला प्रशासन व श्री राम लीला कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान जानकारी दे रहे थे। मंत्री ने इस दौरान जिला वासियों को सातवें नवरात्र की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होशियारपुर के दशहरा महोत्सव में पहली बार कोई मुख्य मंत्री शामिल होने जा रहा है, जो कि हम सभी के लिए गर्व का विषय है। दशहरा महोत्सव संबंधी शहर में निकाले जाने वाले भगवान श्री हनुमान जी के स्वरुपों का दशहरे वाले दिन दशहरा ग्राउंड में आने की सुविधा का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है और जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं कि धार्मिक रीति रिवाज में किसी तरह की कोई परेशानी न आने दी जाए। इस बार होशियारपुर का दशहरा ऐतिहासिक होने जा रहा है और प्रदेश के मुख्य मंत्री होशियारपुर वासियों के साथ मिलकर पाप पर पुण्य की विजय का यह पर्व मनाएंगे। उन्होंने अलग-अलग विभागों की ओर से की जा रही तैयारियों का भी जायजा लिया। इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल, मेयर सुरिंदर कुमार, एस.एस.पी सरताज सिंह चाहल, चेयरमैन दी होशियारपुर सैंट्रल कोआप्रेटिव बैंक विक्रम शर्मा, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (सामान्य) राहुल चाबा, एस.पी मंजीत कौर, एस.पी मेजर सिंह, एस.डी.एम प्रीतइंदर सिंह बैंस, श्री राम लीला कमेटी के चेयरमैन गोपी चंद कपूर, पूर्व मेयर शिव सूद, राजेश्वर दयाल बब्बी, डी.एस.पी पलविंदर सिंह, डी.एस.पी रविंदर सिंह, सहायक कमिश्नर नगर निगम संदीप तिवाड़ी, आज्ञा पाल सिंह साहनी, सचिन गुप्ता, सुमेश सोनी, वरिंदर वैद, धीरज शर्मा, मनीश शर्मा के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

Previous articleकैदियों के लिए एक माह तक चलने वाले व्यावसायिक साक्षरता अभियान की समीक्षा की
Next articleमार्किट में माता रानी का हुआ 38 वाँ विशाल भगवति जागरण