दोषियों से भारी मात्रा में हैरोइन, अफीम, चरस, गांजा व अन्य नशीले पदार्थ बरामद

होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): मुख्य मंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार की ओऱ से नशे के खिलाफ शुरु अभियान के अंतर्गत डायरेक्टर जनरल पुलिस गौरव यादव व डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल पुलिस जालंधर रेंज हरमनबीर सिंह गिल के दिशा निर्देशों पर होशियारपुर पुलिस की ओर से बीते जून माह के दौरान बड़ी कामयाबी हासिल की गई है। जानकारी देते हुए एस.एस.पी सुरेंद्र लांबा ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत जिला होशियारपुर के अलग-अलग थानों में एन.डी.पी.एस एक्ट के अंतर्गत जून 2024 के दौरान कुल 83 मुकद्दमे दर्ज कर 108 दोषियों को गिरफ्तार किया गया व एन.डी.पी.एस एक्ट के अंतर्गत हुए 43 मुकद्दमों में धारा 29 एन.डी.पी.एस एक्ट के अंतर्गत 42 अन्य दोषी नामजद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि दोषियों से 531 ग्राम हैरोइन, 3 किलो 390 ग्राम अफीम, 900 ग्राम चरस, 2 किलो 800 ग्राम गांजा, 2 किलो 860 ग्राम नशीला पाउडर, 43 टीके व 4804 गोलियां, कैप्सूल बरामद किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ अभियान इसी तरह जारी रहेगा।

Previous articleशिव सेना पंजाब की जालंधर में ड्रग माफिया के खिलाफ विशाल रोष रैली कल
Next articleसंभावित बाढ़ से निपटने के लिए नहीं छोड़ी जाएगी कोई कमी: कोमल मित्तल