होशियारपुर,(तरसेम दीवाना): जिला नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र होशियारपुर में श्री सुखमनी साहिब का भोग डाल मनाया गया लोहड़ी का त्योहार। जिसमें चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ.इसहाक चब्बेवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस बीच डॉ.पवन कुमार शगोत्रा सिविल सर्जन होशियारपुर तथा भारत सरकार के संयुक्त सचिव ऋृषभ अरोड़ा विशेष रूप से उपस्थित हुए। यह कार्यक्रम जिला नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र होशियारपुर की मेडिकल ऑफिसर डॉ.महिमा मन्हास के नेतृत्व में आयोजित किया गया। विधायक डॉ.इशाक चब्बेवाल ने सभी स्टाफ व मरीजों को नववर्ष व लोहड़ी की शुभकामनाएं दी तथा उपचाराधीन मरीजों को नशामुक्त रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम दौरान सिविल सर्जन पवन कुमार ने सभी को लोहड़ी की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर श्रीमती निशा रानी मैनेजर, प्रशांत आदिया काउंसलर, राजविंदर कौर काउंसलर, तानिया वोहरा काउंसलर, राजविंदर कौर, प्रिंस, गुरसिमरन सिंह, लवदीप, राजविंदर कौर स्टाफ नर्स, हरीश कुमारी, संदीप पाल आदि उपस्थित थे।