मुकरियाँ,(राजदार टाइम्स): नवयुग यूथ सेवा सोसाइटी की एक अहम बैठक उपाध्यक्ष पंजाब डॉ.अमीर चंद शर्मा की अध्यक्षता में हुई| जिसमे पूर्व एसएमओ डॉ.सुखदेव सिंह विशेष रूप से शामिल हुए| उपाध्यक्ष डॉ.अमीर चंद शर्मा ने बताया कि सोसाइटी के पूर्व पंजाब प्रधान स्वर्गीय परषोतम शर्मा की याद में 6 मई दिन सोमवार को गांव फतूवाल की चेरिटेबल डिस्पेंसरी में डोगरा अस्पताल मुकेरियां के सहयोग से मैडिकल कैम्प का आयोजन किया जायेगा| डोगरा अस्पताल के डॉ.सुखदेव सिंह शुगर, थाइरेड, मलेरिया बुखार आदि के मरीजों की जाँच करेंगे तथा मरीजों को मुफ्त दवाईया दी जाएँगी| इस समय एमडी कुलजीत सिंह, चेयरमैन डॉ.जनकराज भाटिया, प्रधान ठाकुर सुरिंदर कुमार आदि|

Previous articleबैठक दौरान उपस्थित पेंशनर्ज
Next articleविजेता होशियारपुर टीम के साथ जिला कोच दलजीत सिंह व अन्य