फिट बाइकर क्लब की ओर से शहरवासियों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए निकाली साइकिल रैली

रैली का हिस्सा बनी डिप्टी कमिशनर, साइकिल चलाकर किया जागरूक
होशियारपुर वासी संकल्प लें कि हमारा जिला वोटिंग प्रतिशत में नंबर एक पर आएगा : परमजीत सचदेवा

होशियारपुर,(तरसेम दीवाना): 1 जून छुट्टी नहीं, जिंमेवारी निभाने का दिन है के थीम के तहत फिट बाइकर क्लब ने आज सुबह होशियारपुर के लोगों को वोट देने के लिए जागरूक करने के लिए एक साइकिल रैली निकाली जो सुबह 7 बजे सचदेवा स्टाक्स के मुखय कार्यालय बुलावाड़ी चौक के पास शुरू हुई। रैली को डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने हरी झंडी दिखाई और वह खुद इस साइकिल रैली का हिस्सा बने। रैली की शुरुआत और अंत में उपायुक्त ने सभी शहर वासियों से एक जून को अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र के इस पर्व में भागीदार बनने की अपील की। उन्होंने फिट बाइकर क्लब के सदस्यों और अध्यक्ष परमजीत सिंह सचदेवा को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस क्लब के सदस्य हमेशा सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते हैं और समाज को जागरूक करने में हमेशा अपना बहुमूल्य योगदान देते हैं। क्लब के प्रधान परमजीत सिंह सचदेवा ने डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल सहित इस जागरूकता रैली में शामिल करीब 150 साइकिल चालकों का धन्यवाद किया। रैली सचदेवा स्टाक्स के मुखय कार्यालय से शुरू हुई जो शिमला पहाड़ी चौक, धोबी घाट चौक, पुराना भंगी चो पुल, गौशाला बाजार, बस स्टैंड चौक, रामगढिय़ा चौक, महाराणा प्रताप चौक, गवर्नमेंट कालेज चौक, माहिलपुर अड्डा चौक से होकर निकली और आखिर में शहीद करतार सिंह सराभा मार्केट में जाकर समाप्त हुई। सचदेवा ने कहा कि इस रैली के दौरान शहरवासियों को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक किया गया है और हमें पूरा विश्वास है कि होशियारपुर जिला पंजाब में मतदान प्रतिशत में सबसे आगे रहेगा। इस मौके पर पदाधिकारी जोया सिद्दीकी, मुनीर नाजर, अमरेंद्र सैनी, केशव कुमार, गुरमेल सिंह, उत्तम सिंह साबी, सौरव शर्मा आदि भी मौजूद रहे।

Previous articleसंघ मित्रा बुद्ध विहार में श्रद्धा पूर्वक करवाया बुद्ध पूर्णिमा को समर्पित समागम
Next articleभाजपा मे मंत्री रहते हुए कुछ नहीं किया सोम प्रकाश ने दलित समुदाय के लिए : बहन संतोष कुमारी