कंट्रोल रुम, मीडिया मानिटरिंग सेल एवं वेब कास्टिंग सैल की कार्य पद्धति के बारे में जानकारी की हासिल

होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग की ओर से लोकसभा होशियारपुर के लिए नियुक्त किए गए जनरल पर्यवेक्षक 2003 बैच के तामिलनाडू कैडर के आई.ए.एस अधिकारी डा.आर आनंदकुमार व व्यय पर्यवेक्षक 2008 बैच के आई.आर.एस (सी.एंड.सी.ई) अधिकारी पवन कुमार खेतान ने जिला निर्वाचन अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल के साथ कंट्रोल रुम, मीडिया मानिटरिंग सेल एवं वेब कास्टिंग सैल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कंट्रोल रुम, मीडिया मानटिरंग सैल व वेव कास्टिंग सैल की कार्य पद्धति के कार्य के बारे में जानकारी हासिल करते हुए हिदायत दी कि सभी सैल मुस्तैदी के साथ चुनाव ड्यूटी निभाएं। उन्होंने मीडिया मानिटरिंग सैल का दौरा करते हुए निर्देश दिए कि चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया व सोशल मीडिया पर 24 घंटे बारीकी से नजर रखनी यकीनी बनाई जाए, ताकि पेड न्यूज व बिना मंजूरी विज्ञापन टेलीकास्ट होने संबंधी बनती कार्यवाही की जा सके। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों की ओर से इलेक्ट्रानिक मीडिया व सोशल मीडिया पर विज्ञापन टेलीकास्ट करवाने के लिए प्री-सर्टिफिकेशन जरुरी है। जिला निर्वाचन अधिकारी कोमल मित्तल ने बताया कि विज्ञापन टेलीकास्ट होने से तीन दिन पहले जिला स्तरीय एम.सी.एम.सी को मंजूरी के लिए अप्लाई किया जा सकता है और एम.सी.एम.सी की ओर से 48 घंटे में सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा। उम्मीदवार की ओर से बल्क एस.एम.एस, व्याइस मैसेज के अलावा रेडियो व सिनेमा हाल आदि के लिए भी प्री-सर्टिफिकेशन लेना जरुरी है। उन्होंने कहा कि विज्ञापन टैलीकास्ट करवाने की मंजूरी लेने के लिए कमरा नंबर 312 ए तीसरी मंजिल, जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में संपर्क किया जा सकता है। जिला स्तरीय एम.सी.एम.सी की ओर से सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। भारत निर्वाचन आयोग की हिदायत अनुसार मतदान वाले दिन व मतदान से एक दिन पहले कोई भी राजनीतिक विज्ञापन प्रिंट मीडिया में प्रकाशित करवाने से पहले जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मानिटरिंग कमेटी (एम.सी.एम.सी) से पूर्व मंजूरी लेना अनिवार्य है और कमेटी की मंजूरी मिलने के बाद ही प्रिंट मीडिया में विज्ञापन प्रकाशित करवाया जा सकेगा। इस मौके पर जिला लोक संपर्क अधिकारी हरदेव सिंह आसी, तहसीलदार चुनाव सरबजीत सिंह, एम.सी.एम.सी सदस्य संजीव कुमार बख्शी, जिला स्वीप नोडल अधिकारी प्रीत कोहली, जिला सिस्टम मैनेजर चरण कंवल सिंह, सहायक लोक संपर्क अधिकारी लोकेश कुमार, मंगेश सूद, चुनाव कानूनगो दीपक कुमार, आदित्य राणा व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Previous articleस्वीप के तहत दिव्यांग वोटरों वोट के अधिकार का प्रयोग के लिए किया प्रोत्साहित
Next articleमान ने गांव महेड़ू में मतदाताओं से साधा संपर्क