जनता की हर समस्या के समाधान के लिए पंजाब सरकार वचनबद्ध: ब्रम शंकर जिंपा
जिंपा ने जनता दरबार में सुनी 250 लोगों की शिकायतें
संबंधित विभागों के अधिकारियों को शिकायतों का जल्द हल करने के दिए निर्देश
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने आज अपने कार्यालय में लोगों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर इन समस्याओं का जल्द से जल्द हल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार लोगों की हर समस्या के समाधान के लिए वचनबद्ध है। लोगों के कल्याण के लिए कोई कमी नहीं छोड़ रही है और उन तक ज्यादा से ज्यादा सरकारी सुविधाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। मंत्री ने अपने कार्यालय में लगाए जनता दरबार में करीब 250 लोगों की अलग-अलग विभागों से संबंधित शिकायतों को गौर से सुनते हुए अधिकारियों को इन शिकायतों का नियमों के अनुसार जल्द हल करने के निर्देश दिए। इस मौके पर पुलिस, राजस्व, स्वास्थ्य, शिक्षा, जल सप्लाई व सेनीटेशन, सामाजिक सुरक्षा, खाद्य व आपूर्ति, ड्रेनेज, माइनिंग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, कृषि, परिवहन, सहकारी, नगर निगम, डेयरी विकास, बिजली विभाग आदि से संबंधित शिकायतों का मौके पर ही हल किया गया। ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि वे अपने कार्यालय में जहां लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं वहीं मुख्य मंत्री भगवंत मान के निर्देशों पर ही जिला प्रशासन की ओर से भी ‘सरकार तुहाडे द्वार’ अभियान के अंतर्गत गांवों में पहुंच कर लोगों की समस्याओं का निपटारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर वर्ग की जरुरत को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार विभिन्न योजनाओं पर कार्य कर लोगों तक सीधा लाभ पहुंचा रही है। इस समय पर उनके साथ मेयर सुरिंदर कुमार, वरिंदर शर्मा बिंदू, वरिंदर वैद, मुनीष शर्मा के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

Previous articleजिले के सभी ब्लाकों में लगाए जा रहे हैं प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट: ब्रम शंकर जिंपा
Next article