होशियारपुर,(तरसेम दीवाना): पीठाधीश्वर शंकराचार्य जगत गुरु स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज सोमवार 17 जून को केशव मंदिर में पीठ परिषद, आदित्य वाहनी, आनंद वाहनी होशियारपुर द्वारा आयोजित धर्म सभा में विशेष रूप से भाग लेंगे।शनिवार को होशियारपुर के एक स्थानीय होटल में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए इस संबंध में जानकारी देते हुए संयोजक भारत भूषण वर्मा और उनके साथियों ने बताया कि 17 जून को केशो मंदिर नवी आबादी होशियारपुर में विशेष रूप से ऋग्वेदी श्री गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य जगत गुरु स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज प्रवचन देंगे और धार्मिक बातें रखेंगे। इस अवसर पर भारत भूषण वर्मा, एडवोकेट संदीप शर्मा, संदीप नागोरी, कमल वर्मा, पंडित सचिन शास्त्री, रामपाल शर्मा, संदीप शर्मा तिलक राज चौहान, प्रदीप जुल्का, अश्विनी शर्मा छोटा, मुकेश शर्मा, हिमांशु खन्ना, केशव शर्मा, नितीश वर्मा, राहुल पासी रमेश भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

Previous articleगुरुद्वारा श्री हरि जी सहाय से संगत गुरुधामों की यात्रा के लिए हुई रवाना
Next articleभारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ