दसमेश गर्ल्स महाविद्यालय की स्नातकोत्तर हिंदी विभाग की छात्रा अदिति डडवाल का पंजाब विश्वविद्यालय में छात्रवृत्ति पुरस्कार के लिए हुआ नामांकन

मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): दसमेश गर्ल्स महाविद्यालय चक् अल्लाह बख्श की प्राचार्या डॉ.करमजीत कौर के सफल मार्गदर्शन से विभागाध्यक्षा स्नातकोत्तर (हिंदी विभाग) डॉ.रीना कुमारी के नेतृत्व में छात्रा सुश्री अदिति गढ़वाल को पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ के वाइस चांसलर द्वारा स्नातकोत्तर हिंदी के प्रथम एवं द्वितीय समस्तर में से प्रथम रहने पर प्रो.आई.एन मदन मेमोरियल छात्रवृत्ति रुपए 250/- प्रति माह दस माह तक सत्र 2023 -24 के लिए पुरस्कार देना तय किया है। छात्रा ने इस उपलब्धि से महाविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंधकीय समिति के चेयरमैन स.रविन्द्र सिंह चक्, समस्त समिति सदस्यों एवं प्राचार्या डॉ.करमजीत कौर ने विभागाध्यक्षा डॉ.रीना,सहायक प्रो.रजिंदर कौर, सहायक प्रो.मानव,छात्रा सुश्री अदिति डडवाल तथा उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दीं।

Previous articleग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद कैंब्रिज ओवरसीज स्कूल में कक्षाएं फिर से हुई शुरू
Next articleजिले में ठोस कूड़ा प्रबंधन के कार्यों को जल्द करवाया जाए पूराः कोमल मित्तल