फगवाड़ा(शिव कौड़ा): हलका लोकसभा होशियारपुर से कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार यामिनी गोमर के पक्ष में जिला कपूरथला कांग्रेस कमेटी के प्रधान और विधायक बलविन्द्र सिंह धालीवाल ने आज शहर के वार्ड नंबर 28 मोहल्ला ओंकार नगर में एक चुनावी सभा की। मोहल्ला निवासी हर्ष शर्मा व सुनील पांडे की अगवाई में आयोजित बैठक के दौरान विधायक धालीवाल ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले दस साल में देश के लोगों को केवल झूठ बोलकर वरगलाया है। दूसरी तरफ भ्रष्टाचार खत्म करने का नारा देकर सत्ता में आई आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल खुद भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद हैं। उन्होंने मतदाताओं से अपील कर कहा कि केन्द्र में इस बार कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने में सहयोग करते हुए आगामी 1 जून को कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिन्ह पंजे वाला बटन दबा कर लोकसभा हलका होशियारपुर से पार्टी उम्मीदवार यामिनी गोमर को विजयी बनायें। धालीवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में जो भी वायदे किये हैं उन्हें हर हाल में पूरा किया जायेगा। साथ ही उन्होंने केन्द्र की सत्ता में कांग्रेस की वापिसी पर मोदी सरकार द्वारा बनाये तानाशाही कानून तथा हर गलत फैसले को वापिस लेने की बात भी कही। हर्ष शर्मा और सुनील पांडे ने समूह मोहल्ला निवासियों की तरफ से धालीवाल को विश्वास दिलाया कि इस बार वे कांग्रेस को वोट डाल कर यामिनी गोमर को भारी मतों से विजयी बनायेंगे ताकि केन्द्र में दोबारा कांग्रेस और उसके सहयोगियों की सरकार बन सके। इस अवसर पर सदानंद, जगतार सिंह, डा.गिरजा राम, सुरिन्द्र शर्मा, राकेश  शर्मा, पवन कुमार पम्मी, बाबू लाल, हुकम चंद, चुनी लाल, कृष्ण शर्मा के अलावा बड़ी संख्या में मोहल्ला निवासी उपस्थित थे।

Previous articleकैंप के दौरान रक्तदान करते दानदाता एव साथ में क्लब सदस्य एव अतिथि
Next articleदौरे दौरान डीईओ कमल दीप कौर का सम्मान करते हुए