फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): आम आदमी पार्टी के वर्करों एवं समर्थकों ने फगवाड़ा के हदियाबाद चौक में होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डा. राजकुमार चब्बेवाल की जीत की खुशी सांझा की। इस दौरान विशेष रूप से पधारे आम आदमी पार्टी हलका विधानसभा फगवाड़ा के इंचार्ज जोगिन्द्र सिंह मान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जहां इस शानदार जीत की शुभकामनाएं दी, वहीं कहा कि आम आदमी पार्टी ने होशियारपुर सीट बड़े अंतर से जीती है। जिसमें हरनूर सिंह हरजी मान और दलजीत सिंह राजू दरवेश पिंड की अहम भूमिका है। जिन्होंने कड़ी मेहनत करते हुए फगवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के हर गांव और शहर के हर वार्ड में मतदाताओं से संपर्क करके डा.राजकुमार के पक्ष में मतदान के लिये लामबंद किया। उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि यह मेहनत रंग लाई और फगवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में भी आप पार्टी को बढ़त मिली है। इस अवसर पर वरिष्ठ आप नेता हरमेश पाठक, हरनूर सिंह हरजी मान, दलजीत सिंह राजू दरवेश पिंड, विजय बसंत नगर, प्रितपाल कौर तुली, अवतार सिंह पंडवा, फौजी शेरगिल ब्लॉक प्रधान, वरुण बंगड़ चक हकीम ब्लॉक प्रधान, बलबीर ठाकुर ब्लॉक प्रधान, गुरदीप सिंह तुली कोआर्डिनेटर व्यापार विंग फगवाड़ा, परमजीत धर्मसोत, रेशम कुमार, कृष्ण कुमार हीरो, बॉबी बेदी, सतीश सल्होत्रा, मोनू चौधरी, हुकुम सिंह, विनोद हदियाबाद, किरपाल सिंह, अमरेंद्र सिंह, आशु मट्टू यूथ कोऑर्डिनेटर, राजिंदर शर्मा, लक्की सरवटा, बंटी गिल, जसदेव प्रिंस, धर्मवीर सेठी, जिंदर रसीला, जिंदर ढंडा, राजकुमार ढंडा, निर्मल सिंह, अनिल पांडे, इंद्रजीत, सुरिंदर कुमार, के.के. शर्मा, रंजीत पाल पाबला सहित बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे।