गढ़शंकर,(राजदार टाइम्स): श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा के जनरल पर्यवेक्षक डा.हीरा लाल के निर्देशों व एस.डी.एम गढ़शंकर शिवराज सिंह बल के नेतृत्व में नगर कौंसिल गढ़शंकर में ग्रीन इलेक्शन 2024 के अंतर्गत भाई हिम्मत सिंह पार्क में स्टाफ के साथ मिलकर पौधे लगाए गए। इस दौरान जहां वोटरों को 1 जून को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया वहीं पर्यावरण का साफ सुथरा रखने संबंधी शपथ भी दिलाई गई। नगर कौंसिल के ई.ओ राजीव सरीन ने  इस अवसर पर मौजूद सभी को शपथ दिलाई कि वे अपने मतदान का जरुर प्रयोग करेंगे और चुनावों के दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करेंगे। इस मौके पर नोडल अधिकारी गढ़शंकर सोहन लाल भी उपस्थित थे।

Previous articleदसमेश गर्ल्स महाविद्यालय में करवाया महिला विकास सैल के द्वारा स्वयं सहायता समूह बुढावढ़ के सहयोग से व्याख्यान
Next articleमोहाली और खरड़ के विकास के लिए बनाई जाएगी विशेष योजना: शर्मा