फरीदकोट की मार्डन जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर खड़े हुए सवाल
फरीदकोट,(विपन मित्तल): स्थानीय मार्डन जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। जेल में कैदी व हवालाती खुलेआम मोबाईल फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। जिसकी कथित तस्वीरें व वीडियो सामने आई हैं। मिली जानकारी के अनुसार यहां जेल में गैंगस्टरों से मोबाईल फोन बरामद हुए हैं। इन गैंगस्टरों ने जेल में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड की थी, जिसके वायरल होने पर ये मामला सामने आया। कहा जा रहा है कि ये वीडियो राहुल दाना व हवालाती आकाश ने बनाई है। जानकारी के अनुसार इन दोनों पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी आकाश गुरलाल पहलवान की हत्या के मामले में जेल में बंद है। इस वीडियो के सामने आने से जेल सुरक्षा पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिरकार जेल में मोबाईल कैसे पहुंच रहे हैं।